Gurugram Fire: झुग्गियों में फटे 40 से ज्यादा सिलेंडर, जोरदार धमाकों और भीषण आग से दहला रिहायशी इलाका
गुरुग्राम के सेक्टर 49 के समीप घसौला गांव स्थित झुग्गियों में मंगलवार दोपहर में भीषण आग लग गई। आग लगने के बाद झुग्गियों में रखे सिलेंडरों में धमाके होने लगे। लगभग आधे घंटे में 40 से ज्यादा सिलेंडर फटे जिससे रिहायशी क्षेत्र दहल गया।
By Jagran NewsEdited By: Abhi MalviyaUpdated: Tue, 14 Feb 2023 11:33 PM (IST)
गुरुग्राम, जागरण संवाददाता। सेक्टर 49 के समीप घसौला गांव स्थित झुग्गियों में मंगलवार दोपहर में भीषण आग लग गई। आग लगने के बाद झुग्गियों में रखे सिलेंडरों में धमाके होने लगे। लगभग आधे घंटे में 40 से ज्यादा सिलेंडर फटे, जिससे रिहायशी क्षेत्र दहल गया। आग ने 50 से ज्यादा झुग्गियों को अपनी चपेट में ले लिया। दमकल की 25 से ज्यादा गाड़ियों ने लगभग डेढ़ घंटे में आग पर काबू पाया।
किसी के हताहत होने की सूचना नहीं
आग से किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है, लेकिन झुग्गियों में रखा सामान जलने से नुकसान हो गया। शार्ट सर्किट या खाना बनाते समय झुग्गियों में आग लगने का अंदेशा है। बता दें कि घसौला में गत नौ जनवरी को भी 150 से ज्यादा झुग्गियां आग में जल गई थी। एफएसओ राजबीर सिंह ने बताया कि दिन में लगभग डेढ़ बजे दमकल केंद्र को झुग्गियों में आग लगने की सूचना मिली थी। तुरंत सेक्टर 37, सेक्टर 29, भीमनगर, उद्याेग विहार और मानेसर दमकल केंद्र से 25 से ज्यादा दमकल की गाड़ियों को आग बुझाने के लिए भेजा गया।
आग इतनी भीषण थी कि कुछ ही देर में कई झुग्गियों को अपनी चपेट में ले लिया। हवा चलने के कारण झुग्गियों में आग तेजी से फैल गई। आग की लपटें और धुआं दूर तक दिखाई दिया। आग के कारण लगातार गैस सिलेंडरों में धमाके होते रहे। इसके कारण दमकलकर्मियाें को भी आग बुझाने में परेशानी हुई। आग के कारण झुग्गियों में रखा सारा सामान जलने के कारण स्थानीय बाशिंदे राेते-बिलखते नजर आए।
कई एकड़ में बनी है झुग्गियां
घसौला में कई एकड़ में झुग्गियां बनी हुई है। गत नौ जनवरी को भी झुग्गियों में आग लगने से काफी नुकसान हुआ था। मंगलवार को भी अगर दमकल समय पर नहीं पहुंचती तो सौ से ज्यादा झुग्गियां आग की चपेट में आ सकती थी। बता दें कि प्राइवेट और सरकारी जमीन पर झुग्गियां बनाकर गांवों के कई लोग किराया वसूल रहे हैं। झुग्गियों में आग लगने की पहले भी कई बड़ी घटना हो चुकी है।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।