Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सिंगर राहुल फाजिलपुरिया पर हमला करने वाले 5 शॉर्प शूटर का गुरुग्राम में एनकाउंटर, 4 के पैर में लगी गोली

    Updated: Wed, 27 Aug 2025 08:49 AM (IST)

    गुरुग्राम एसटीएफ ने सिंगर राहुल फाजिलपुरिया पर हमले की साजिश को नाकाम करते हुए पांच शार्प शूटरों को गिरफ्तार किया। पटौदी रोड पर मुठभेड़ में चार बदमाशों को गोली लगी जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। ये शूटर गैंगस्टर रोहित सरधानिया और दीपक नांदल के लिए काम करते थे और राहुल फाजिलपुरिया के फाइनेंसर की हत्या में भी शामिल थे।

    Hero Image
    बॉलीवुड सिंगर राहुल फाजिलपुरिया की फाइल फोटो।

    जागरण संवाददाता, गुरुग्राम। हरियाणवी गायक राहुल फाजिलपुरिया पर फायरिंग और उसके करीबी रोहित शौकीन की गोलियों से भूनकर हत्या के मामले में मंगलवार रात गुरुग्राम पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली। तीन अपराध शाखाओं व एसटीएफ गुरुग्राम की एक टीम ने संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए एक मुठभेड़ में पांच शूटरों को पकड़ लिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ये सभी शूटर विदेश में बैठे गैंगस्टर सुनील सरधानिया और दीपक नांदल के थे। सूत्रों के अनुसार यह सभी शूटर राहुल फाजिलपुरिया की हत्या के इरादे से गुरुग्राम आए थे। यह मुठभेड़ गुरुग्राम पटौदी रोड के वजीरपुर इलाके में रात 12 बजे के बाद हुई। इसमें दोनों तरफ से 19 राउंड फायरिंग की गई। चार बदमाश गोली लगने से घायल हो गए। सिविल अस्पताल में इनका इलाज चल रहा है।

    पकड़े गए शूटरों की पहचान सोनीपत के जाजल गांव के शुभम उर्फ काला, बहादुरपुर गांव के आशीष उर्फ आशु झज्जर के लोहा माजरा गांव के विनोद उर्फ पहलवान, पदम उर्फ राजा, सोनीपत के दीपालपुर गांव के गौतम उर्फ गोगी के रूप में की गई।

    फिल्मी अंदाज में हुई मुठभेड़

    पुलिस के अनुसार एसटीएफ गुरुग्राम के इंचार्ज नरेंद्र चौहान और सेक्टर 31 क्राइम ब्रांच इंस्पेक्टर आनंद कुमार को अपने मुखबिरों से बिना नंबर की इनोवा गाड़ी सवार कुछ बदमाशों के गुरुग्राम में होने की सूचना मिली थी।

    इस पर सेक्टर 43 और मानेसर क्राइम ब्रांच को भी सक्रिय किया गया। सभी पुलिस टीमें आरोपितों को पकड़ने के लिए वजीरपुर से पटौदी रोड की तरफ तलाश के निकलीं। इसी दौरान पटौदी की तरफ से एक बिना नंबर प्लेट की इनोवा गाड़ी बड़ी तेज गति से आती दिखाई दी। रिफ्लेक्टर व टार्च लाइट से रुकने के लिए इशारा किया। लेकिन गाड़ी नहीं रुकी तो पुलिस टीमों ने उस गाड़ी का पीछा किया।

    करीब एक किलोमीटर चलने के बाद गाड़ी में सवार बदमाशों ने एक फायर नरेंद्र चौहान की टीम पर किया और गोली गाड़ी पर लगी। करीब 50-60 मीटर बाद वह गाड़ी मुड़ गई। इसी दौरान आगे से अपराध शाखा मानेसर की गाड़ी आ गई।

    क्राइम ब्रांच प्रभारी सब इंस्पेक्टर ललित ने गाड़ी को टक्कर भी मारी, इसके बाद भी वह गाड़ी नहीं रुकी। लगभग 200 मीटर चलने के बाद सभी टीमों ने इनोवा को घेर लिया। गाड़ी रुकते ही इसमें सवार बदमाशों ने पुलिस टीम पर फायरिंग शुरू कर दी।

    एक गोली इंस्पेक्टर आनंद व एक गोली सब इंस्पेक्टर ललित की बुलेटप्रूफ जैकेट पर लगी। पांच में से दो बदमाशों के पास तुर्किए मेड एडवांस्ड पिस्टल थी। इसी दौरान जवाबी फायरिंग में चार बदमाशों शुभम, आशीष, विनोद और पदम के पैरों में गोली लगी। पुलिस ने इनके समेत पांचों बदमाशों को मौके से पकड़ लिया। टीम ने इन्हें इलाज के लिए सिविल अस्पताल भेजा।

    विदेश में बैठे गैंगस्टर के कहने पर की थी वारदात

    मुठभेड़ के बाद पुलिस की फिंगरप्रिंट, एफएसएल, सीन आफ क्राइम की टीमों ने घटनास्थल का निरीक्षण किया। यहां से दो विदेशी समेत पांच पिस्टल, 19 खाली खोल, छह कारतूस व एक इनोवा गाड़ी बरामद की गई। मुठभेड़ में कुल 19 राउंड फायर हुए, जिनमें से 11 राउंड बदमाशों ने तथा आठ राउंड पुलिस ने फायर किए।

    आरोपितों के खिलाफ सेक्टर 10 थाने में संबंधित धाराओं में केस दर्ज किया गया। पुलिस प्रवक्ता एएसआई संदीप कुमार ने बताया कि पुलिस ने फिलहाल आरोपित गौतम उर्फ गोगी को गिरफ्तार किया है। इससे पूछताछ की जा रही है। अन्य चारों बदमाशों को इलाज के बाद गिरफ्तार कर पूछताछ की जाएगी। प्रारंभिक पूछताछ में पता चला कि इन आरोपितों ने विदेश में बैठे गैंगस्टर सुनील सरधानिया और दीपक नांदल के कहने पर राहुल फजिलपुरिया पर फायरिंग और रोहित शौकीन की हत्या की वारदात को अंजाम दिया था।

    आरोपितों के आपराधिक रिकॉर्ड की जांच से पता चला कि विनोद पर डकैती, चोरी व शस्त्र अधिनियम के तहत सात, पदम पर चोरी, जान से मारने का प्रयास, जान से मारने की धमकी देने, शस्त्र अधिनियम के तहत सात व आरोपी शुभम पर चोरी, जान से मारने का प्रयास, जान से मारने की धमकी देने, शस्त्र अधिनियम के तहत कुल पांच केस कई जिलों में दर्ज हैं।

    यह भी पढ़ें- विदेश में बैठे गैंगस्टर गुरुग्राम में फैला रहे दहशत, पहले फाजिलपुरिया, रोहित और अब निशाने पर एल्विश

    यह भी पढ़ें- '5 करोड़ वापस नहीं किए तो एक-एक को मारूंगा', गैंगस्टर की धमकी से खौफ के साए में राहुल फाजिलपुरिया के करीबी