Gurugram: एंबियंस मॉल की तीसरी मंजिल से लड़की ने कूदकर दी जान, PVR के कर्मियों ने हादसे से पहले रोते हुए देखा
गुरुग्राम के एंबियंस मॉल की तीसरी मंजिल से सोमवार को एक लड़की ने कूदकर ने जान दे दी। हादसे से पहले पीवीआर के पास कुछ लोगों ने लड़की को रोते हुए भी देखा था। युवती मानसिक तौर पर परेशान थी।
By Jagran NewsEdited By: Shyamji TiwariUpdated: Mon, 19 Jun 2023 08:46 PM (IST)
गुरुग्राम, जागरण संवाददाता। डीएलएफ फेज-3 थाना क्षेत्र में 20 वर्षीय युवती ने सोमवार शाम करीब चार बजकर 30 मिनट पर एम्बियंस माल की तीसरी मंजिल से कूदकर आत्महत्या कर ली। बताया जा रहा है कि युवती पिछले कई महीनों से मानसिक रूप से परेशान थी।
युवती को रोते हुए कर्मियों ने देखा
पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर घरवालों को सूचना दी। जानकारी के अनुसार, सोमवार शाम करीब चार बजकर 30 मिनट पर एम्बियंस मॉल के पीवीआर के कर्मियों ने एक युवती को रोते हुए देखा। अभी वे कुछ समझ पाते कि युवती ने मॉल के अंदर तीसरी मंजिल से छलांग लगा दी।
आईटी कंपनी में कर रही थी इंटर्नशिप
युवती को गंभीर हालत में नारायणा अस्पताल पहुंचाया गया, जहां पर उपचार के दौरान उनकी मौत हो गई। युवती की पहचान हिसार के हांसी निवासी अवनी अग्रवाल के रूप में हुई। मां ने बताया कि अवनी दो महीने से साइबर पार्क स्थित एक आईटी कंपनी में इंटर्नशिप कर रही थीं।मानसिक रूप से परेशान थी युवती
वह अभी बीटेक के फाइनल सेमेस्टर में थीं। गुरुग्राम में कंपनी की तरफ से दिए गए गेस्ट अपार्टमेंट में अवनी अपनी मां के साथ रह रही थीं। उन्होंने बताया कि अवनी कुछ महीने से मानसिक रूप से परेशान थीं। दिल्ली के एक अस्पताल में उनका इलाज भी चल रहा था।शुक्रवार शाम पुलिस ने उन्हें बेटी की आत्महत्या की जानकारी दी। अवनी के पिता मनोज अग्रवाल की हांसी में हार्डवेयर की दुकान है।