Gurugram: नकाबपोश युवकों ने घर के बाहर बुलाकर बुजुर्ग से की मारपीट, फिर कार में अपहरण कर हुए फरार
डीएलएफ फेज तीन थाना क्षेत्र में रहने वाले 60 वर्षीय बुजुर्ग का पांच लोगों द्वारा मारपीट के बाद अपहरण किए जाने का मामला सामने आया है। बेटे की शिकायत पर पहुंची पुलिस की जांच में दो युवक घर के बाहर रेकी करते हुए कमरे में कैद मिले। डीएलएफ फेज तीन में 60 वर्षीय किरण पाल अपने परिवार के साथ रहते हैं। उनके बेटे अमित चार्टर्ड अकाउंटेंट हैं।
By Jagran NewsEdited By: GeetarjunUpdated: Sun, 01 Oct 2023 11:17 PM (IST)
जागरण संवाददाता, गुरुग्राम। डीएलएफ फेज तीन थाना क्षेत्र में रहने वाले 60 वर्षीय बुजुर्ग का पांच लोगों द्वारा मारपीट के बाद अपहरण किए जाने का मामला सामने आया है। बेटे की शिकायत पर पहुंची पुलिस की जांच में दो युवक घर के बाहर रेकी करते हुए कमरे में कैद मिले।
डीएलएफ फेज तीन में 60 वर्षीय किरण पाल अपने परिवार के साथ रहते हैं। उनके बेटे अमित चार्टर्ड अकाउंटेंट हैं। बताया जाता है कि रविवार शाम साढ़े सात बजे दो युवक उनके घर के सामने खड़े थे। दोनों ने बुजुर्ग को अपनी ओर बुलाया।
नहीं थी किसी से कोई रंजिश
इससे पहले वह कुछ समझ पाते, युवक उन्हें अपनी कार में जबरन बिठा कर वहां से फरार हो गए। उनसे मारपीट भी की गई। अमित ने बताया कि उनकी किसी से कोई रंजिश नहीं है।आरोपियों की तलाश जारी
डीएलएफ फेस तीन पुलिस कई एंगल पर मामले की जांच करने में जुटी है। थाना प्रभारी ने बताया कि प्रारंभिक जांच में इस बात का पता चला है कि जिस तरह से वारदात को अंजाम दिया गया है आरोपित बुजुर्ग को पहचानते थे। आरोपितों की तलाश की जा रही है। जल्द ही उन्हें पकड़ लिया जाएगा।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।