Gurugram News: गुरुग्राम में मेट्रो ट्रेन के विस्तार में क्या आपका इलाका भी है शामिल? खबर पढ़कर लें पूरी डिटेल
Gurugram Metro News गुरुग्राम में मेट्रो के विस्तार से देश की राजधानी दिल्ली के साथ-साथ पड़ोसी जिले फरीदाबाद के लोगों को भी सीधा लाभ मिलेगा। रैपिट मेट्रो से कनेक्टिविटी होने से सीधे दिल्ली जाना और आसान हो जाएगा।
By Jp YadavEdited By: Updated: Sun, 20 Nov 2022 12:21 PM (IST)
गुरुग्राम, जागरण संवाददाता। Gurgaon metro extension देश की राजधानी दिल्ली और गुरुग्राम के बीच सफर अब और आसान होने जा रहा है। केंद्र सरकार के सार्वजनिक निवेश बोर्ड ने गुरुग्राम में मेट्रो विस्तार करने की योजना पर अपनी मुहर लगा दी है। दरअसल हरियाणा मास रैपिड ट्रांसपोर्ट कारपोरेशन लिमिटेड (एचएमआरटीसी, HMRTC) की पहल पर इतना सकारात्मक परिणाम सामने आया है।
दिल्ली के द्वारका के लोगों को होगा फायदा
इसके तहत यानी गुरुग्राम में मेट्रो विस्तार योजना के तहत गुरुग्राम के हुडा सिटी सेंटर से 28.5 किलोमीटर से आगे तक मेट्रो की लाइन बढ़ाई जाएगी। विस्तार प्लान के तहत गुरुग्राम के पालम विहार स्थित रेज़ांग ला चौक से सेक्टर-21 द्वारका (दिल्ली) तक मेट्रो लाइन बिछाने की पहले ही अनुमति दी जा चुकी है। इसके बाद दोनों शहरों के लोगों को लाभ मिलेगा।
रैपिड मेट्रो तक होगी कनेक्टिविटी
योजना के मुताबिक, हुडा सिटी सेंटर मेट्रो स्टेशन से सेक्टर-45, साइबर पार्क, सेक्टर-47, सुभाष चौक, सेक्टर-48, हीरो होंडा चौक, सेक्टर-10, सेक्टर-37, बसई गांव, सेक्टर-नौ, सेक्टर-सात, सेक्टर-चार, सेक्टर-पांच, अशोक विहार, बजघेड़ा रोड, पालम विहार, सेक्टर-23ए, सेक्टर-22, उद्योग विहार फेज-चार, उद्योग विहार फेज-पांच से आगे कारिडोर एंबियंस माल के नजदीक रैपिड मेट्रो स्टेशन तक विकसित किया जाएगा।इस तरह पूरा कारिडोर रिंगमेन सिस्टम की तरह दिखाई देगा। मेट्रो की कनेक्टिविटी दिल्ली के द्वारका तक हो, इसके लिए भी सरकार प्रयासरत है। पालम विहार इलाके से द्वारका तक कारिडोर विकसित किया जाएगा।गौरतलब है कि मेट्रो लाइन को रेजांग ला चौक से एयरपोर्ट मेट्रो, द्वारका मेट्रो से जोड़ने की योजना पर भी शहरी विकास मंत्रालय में कार्य तेजी से चल रहा है। लगभग आठ किलोमीटर मेट्रो रूट पर सात स्टेशनों के निर्माण की योजना है। एयरपोर्ट मेट्रो से जुड़ने के बाद गुरुग्राम के लोगों का सीधा जुड़ाव एयरपोर्ट से हो जाएगा। मेट्रो स्टेशन पर ही सिक्योरिटी क्लीयरेंस यात्रियों को मिल सकेगी।
Delhi Trade Fair 2022: दिल्ली के ट्रेड फेयर में जाने से पहले नोट करें 7 जरूरी बातें, जाने कैसे बचेगा आपका पैसाDelhi Tourist Place: दिल्ली में देखें नीली झील और लें वाटरफॉल का मजा; खूबियां जानकर आने के लिए ललचाएगा आपका मन
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।