Move to Jagran APP

गुरुग्राम के चार लाख से ज्यादा लोगों को मिलेगी बड़ी राहत! अवैध कॉलोनियों को लेकर हरियाणा सरकार को भेजा गया प्रस्ताव

गुरुग्राम की 294 अवैध कॉलोनियों के निवासियों के लिए बड़ी खबर है। नगर निगम ने इन कॉलोनियों का सर्वेक्षण पूरा कर लिया है और सरकार को अपनी रिपोर्ट सौंप दी है। सरकार से मंजूरी मिलते ही इन कॉलोनियों को नियमित किया जा सकता है जिससे यहां रहने वाले लाखों निवासियों को पहली बार पानी सड़क सीवर और स्ट्रीट लाइट जैसी बुनियादी सुविधाएं मिल पाएंगी।

By Aditya Raj Edited By: Abhishek Tiwari Updated: Mon, 04 Nov 2024 12:24 PM (IST)
Hero Image
गुरुग्राम की 294 कॉलोनियों को जल्द नियमित किया जा सकता है। फाइल फोटो।
संवाद सहयोगी, नया गुरुग्राम। गुरुग्राम की 294 अवैध कॉलोनियों में रहने वाले लोगों को बड़ी राहत मिलने के आसार हैं। नगर निगम ने इन कॉलोनियों का सर्वेक्षण पूरा कर लिया है और सरकार को अपनी रिपोर्ट सौंप दी है। सरकार से मंजूरी मिलते ही इन कॉलोनियों को नियमित किया जा सकता है, जिससे यहां रहने वाले लाखों निवासियों को पहली बार पानी, सड़क, सीवर और स्ट्रीट लाइट जैसी बुनियादी सुविधाएं मिल पाएंगी।

नगर निगम ने किया कॉलोनियों का सर्वेक्षण

शहरी स्थानीय निकाय विभाग ने फरवरी 2023 में नगर निगम को इन कॉलोनियों की सूची जारी की थी, जिसमें उन्हें तय मानकों के अनुसार नियमित करने का निर्देश दिया गया था। इसके तहत सर्वे में कॉलोनियों की सड़क चौड़ाई, कॉलोनी का क्षेत्रफल और भूमि की वैधता जैसे मानकों की जांच की गई है। इस काम में आठ महीने का समय लगा जिसमें निगम ने यह सुनिश्चित किया कि सर्वे के दौरान सभी कॉलोनियों को गहराई से आंका जाए।

चार लाख से अधिक निवासियों को होगा फायदा

ये कालोनियां मुख्यतः नगर निगम क्षेत्र की नियमित कॉलोनियों के आसपास या उनके बीच अवैध रूप से बसाई गई थी जिनमें मारुति कुंज, श्रीराम कॉलोनी, सरस्वती एन्क्लेव एक्सटेंशन, अशोक विहार फेस टू जैसे इलाके शामिल हैं। अब इन कॉलोनियों के चार लाख से अधिक निवासियों को अपनी बुनियादी जरूरतों के लिए किसी असुविधा का सामना नहीं करना पड़ेगा।

छह मीटर की सड़क होना अनिवार्य

सरकार की नई गाइडलाइन के अनुसार किसी भी अवैध कॉलोनी को नियमित करने के लिए उसमें छह मीटर की सड़क और कम से कम दो एकड़ का क्षेत्र होना चाहिए। साथ ही कॉलोनी किसी भी सरकारी योजनाओं या हरित क्षेत्र का हिस्सा नहीं होनी चाहिए। नगर निगम ने इन मानकों के आधार पर उन कॉलोनियों की सूची तैयार की है जो इन शर्तों को पूरी करती हैं और अब इन कॉलोनियों को नियमित करने का प्रस्ताव भेजा गया है।

मुख्यालय से होगी नियमित करने की घोषणा

नगर निगम के डीटीपी सिद्धार्थ खंडेलवाल का कहना है कि शहर की 294 अवैध कॉलोनियों का सर्वेक्षण पूरा कर इसकी रिपोर्ट मुख्यालय को भेज दी गई है। जो कॉलोनियां निर्धारित नियमों का पालन करती हैं उन्हें मुख्यालय से नियमित करने की घोषणा की जाएगी।

लाइसेंस कॉलोनियों की मार्केटों में शुरू होगा निरीक्षण

नए गुरुग्राम की लाइसेंस कॉलोनियों की मार्केटों में अगले सप्ताह से निरीक्षण शुरू किया जाएगा। उपायुक्त गुरुग्राम के आदेश पर अधिकांश मार्केट प्रबंधनों को पहले ही लिखित में नोटिस जारी कर अतिक्रमण हटाने के निर्देश दिए जा चुके हैं। अब निरीक्षण करने के साथ ही जिस मार्केट के कामन एरिया में अतिक्रमण मिलेगा वहां नगर निगम के सहयोग से सीधा सामान उठवाया जाएगा।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।