'बदमाश बदमाशी छोड़ दें या फिर शहर...', गुरुग्राम के नए पुलिस आयुक्त विकास अरोड़ा की अपराधियों को चेतावनी
बुधवार को दैनिक जागरण से खास बातचीत में पुलिस आयुक्त विकास अरोड़ा ने कहा कि साइबर सिटी की पहचान पूरी दुनिया में है। इस दौरान उन्होंने अपराधियों को चेतावनी देते हुए कहा कि बदमाश या तो बदमाशी छोड़ दें या फिर शहर। किसी भी कीमत पर गलत बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। विकास अरोड़ा ने आज बुधवार को ही गुरुग्राम पुलिस आयुक्त का कार्यभार संभाला है।
By Aditya RajEdited By: Abhishek TiwariUpdated: Wed, 23 Aug 2023 01:22 PM (IST)
गुरुग्राम [आदित्य राज]। नवनियुक्त पुलिस आयुक्त विकास अरोड़ा ने पदभार संभालने के साथ ही अपना रूख स्पष्ट कर दिया है। बदमाश या तो बदमाशी छोड़ दें या फिर शहर। किसी भी कीमत पर गलत बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
जिस समय जहां से सूचना मिलेगी, उसी समय मौके लिए पुलिस रवाना होगी। बदमाशों को उन्हीं की भाषा में जवाब दिया जाएगा। न सही के साथ अन्याय होगा और न ही गलत को किसी भी कीमत पर बर्दाश्त किया जाएगा।
- विकास अरोड़ा, पुलिस आयुक्त, गुरुग्राम
बुधवार को दैनिक जागरण से खास बातचीत में पुलिस आयुक्त विकास अरोड़ा ने कहा कि साइबर सिटी की पहचान पूरी दुनिया में है। देश ही नहीं पूरी दुनिया के लोग इस शहर में रहते हैं। इस वजह से छोटी से छोटी घटना की सूचना भी पूरी दुनिया में फैल जाती है।
ऐसे में पुलिस महकमे की जिम्मेदारी काफी बढ़ जाती है। वह कई साल पहले गुरुग्राम में रहे हैं। उन्हें शहर के मिजाज का पता है। कहां पर किस क्षेत्र में अधिक काम करना है, उन्हें पता है। ऐसा नहीं है कि उनसे पहले काम नहीं हुए हैं। उनका प्रयास और बेहतर करने का होगा।
महिला व बाल अपराध पर लगाम लगाने पर रहेगा फोकस
महिला व बाल अपराध तथा साइबर क्राइम पर लगाम लगाने की दिशा में विशेष जोर रहेगा। संगठित अपराध की जड़ पूरी तरह से खत्म हो, इस दिशा में उनका प्रयास रहेगा। कौन-कौन गैंग इलाके में सक्रिय हैं, किस-किस तरह के अपराध को वे अंजाम दे रहे हैं आदि विषयों के बारे में जानकारी हासिल कर बाहर घूम रहे गुर्गों को जेल की सलाखों के पीछे पहुंचाने का प्रयास होगा। चोरी, झपटमारी जैसी वारदातों के ऊपर भी नजर रखी जाएगी।
सभी थाना पुलिस की सक्रियता बढ़ाई जाएगी
थाना पुलिस की सक्रियता और बढ़ाई जाएगी। वारदात होने के कुछ ही मिनट के भीतर पुलिस मौके पर पहुंचे, इस दिशा में और प्रयास किए जाएंगे। गुरुग्राम दिल्ली के नजदीक है। यही नहीं कहीं भी बाहर निकलने की सुविधा बेहतर है। इस वजह से वारदातों को अंजाम देकर गुरुग्राम से बाहर निकलना बहुत ही आसान है।ऐसे में यदि वारदात की सूचना मिलने के कुछ ही मिनट के भीतर पुलिस मौके पर पहुंच जाए तो बदमाश आसानी से पकड़े जा सकते हैं। बीट सिस्टम की मजबूती पर और अधिक जोर दिया जाएगा। बीट सिस्टम की मजबूती ही पुलिस की असली ताकत है। लंबित मामलों की जांच में तेजी लाने के ऊपर जोर दिया जाएगा।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।