Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

दिल्ली के बाद गुरुग्राम में पटाखे फोड़ने और बेचने पर लगा प्रतिबंध, बैन के साथ जिला अधिकारी ने दी ये राहत

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली से सटे गुरुग्राम में त्योहार के सीजन से पहले होने वाले प्रदूषण को ध्यान में रखते हुए जिला मजिस्ट्रेट ने ग्रीन पटाखों को छोड़कर पटाखों की बिक्री और इस्तेमाल पर प्रतिबंध लगा दिया है। एएनआई के ट्वीट के अनुसार त्योहारी सीजन से पहले प्रदूषण पर नजर रखने के लिए जिला मजिस्ट्रेट ने हरे पटाखों को छोड़कर पटाखों की बिक्री और उपयोग पर प्रतिबंध लगा दिया है।

By Jagran NewsEdited By: Nitin YadavUpdated: Fri, 29 Sep 2023 11:24 AM (IST)
Hero Image
दिल्ली के बाद गुरुग्राम में पटाखे फोड़ने और बेचने पर लगा प्रतिबंध।

गुरुग्राम, एएनआई। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली से सटे गुरुग्राम में त्योहार के सीजन से पहले होने वाले प्रदूषण को ध्यान में रखते हुए जिला मजिस्ट्रेट ने ग्रीन पटाखों को छोड़कर पटाखों की बिक्री और इस्तेमाल पर प्रतिबंध लगा दिया है। 

समाचार एजेंसी एएनआई के ट्वीट के अनुसार, त्योहारी सीजन से पहले प्रदूषण पर नजर रखने के लिए गुरुग्राम के जिला मजिस्ट्रेट ने हरे पटाखों को छोड़कर पटाखों की बिक्री और उपयोग पर प्रतिबंध लगा दिया है।

Gurugram

नोट- अभी यह खबर ब्रेक हुई है। जानकारी के आधार पर खबर के लगातार अपडेट किया जा रहा है। कृपया हमारे साथ बने रहें।

आपके शहर की तथ्यपूर्ण खबरें अब आपके मोबाइल पर