Move to Jagran APP

द्वारका एक्सप्रेस-वे का गुरुग्राम भाग तैयार, अब चालू होने का इंतजार; PM मोदी से शुभारंभ कराने की तैयारी तेज

जल्द ही लाखों लाेगों के सपनों का एक्सप्रेस-वे यानी द्वारका एक्सप्रेस-वे का गुरुग्राम भाग चालू होगा। निर्माण कार्य पूरा हो चुका है। फिलहाल लोड टेस्टिंग चल रही है। साइबर सिटी का पहला फुल क्लोवरलीफ फ्लाईओवर भी शुभारंभ के लिए हर स्तर पर तैयार हाे चुका है।

By Aditya RajEdited By: Abhi MalviyaUpdated: Fri, 05 May 2023 08:29 PM (IST)
Hero Image
इसे लेकर इलाके के लोगों में खुशी का माहौल है।
गुरुग्राम, आदित्य राज। जल्द ही लाखों लाेगों के सपनों का एक्सप्रेस-वे यानी द्वारका एक्सप्रेस-वे का गुरुग्राम भाग चालू होगा। निर्माण कार्य पूरा हो चुका है। फिलहाल लोड टेस्टिंग चल रही है। साइबर सिटी का पहला फुल क्लोवरलीफ फ्लाईओवर भी शुभारंभ के लिए हर स्तर पर तैयार हाे चुका है। इसे लेकर इलाके के लोगों में खुशी का माहौल है। उनकी लोगों की मांग है कि जितनी जल्द हो इसे चालू किया जाए।

नौ हजार करोड़ की लागत से हुआ तैयार

खेड़कीदौला टोल प्लाजा के नजदीक से लेकर दिल्ली के महिपालपुर में शिवमूर्ति तक लगभग नौ हजार करोड़ रुपये की लागत से द्वारका एक्सप्रेस-वे का निर्माण किया जा रहा है। निर्माण में किसी भी स्तर पर कमी न रहे इसके लिए इसे दो भागों में बांटा गया है। एक भाग गुरुग्राम में जबकि दूसरा भाग दिल्ली में पड़ता है। गुरुग्राम भाग का निर्माण कार्य पूरा हो गया।

एक्सप्रेस-वे का 18.9 किलोमीटर भाग गुरुग्राम में और 10.1 किलोमीटर दिल्ली इलाके में पड़ता है। इसमें से 23 किलोमीटर भाग एलिवेटेड है। लगभग चार किलोमीटर भाग भूमिगत (टनल) होगा। खेड़कीदौला टोल प्लाजा के नजदीक फुल क्लोवरलीफ फ्लाईओवर के कुछ भाग का आसपास के लोगों ने इस्तेमाल करना शुरू कर दिया है।

इसका निर्माण दिल्ली-गुरुग्राम एक्सप्रेस-वे, एसपीआर और द्वारका एक्सप्रेस-वे को आपस में जोड़ने के लिए किया गया है। एनएचएआइ के क्षेत्रीय अधिकारी मोहम्मद सफी कहते हैं कि दिल्ली भाग का निर्माण भी तेजी से चल रहा है। पूरा प्रोजेक्ट तैयार होने पर दिल्ली-गुरुग्राम एक्सप्रेस-वे पर ट्रैफिक का दबाव काफी कम हो जाएगा।

लगभग 10 लोगों को होगा सीधा लाभ

द्वारका एक्सप्रेस-वे के चालू होने से गुरुग्राम में रह रहे लगभग 10 लाख लोगों को सीधा लाभ होगा। 30 से अधिक सेक्टर एक्सप्रेस-वे के आसपास हैं। 20 से अधिक कालोनियां नजदीक हैं। इसी तरह कई गांव नजदीक हैं। फिलहाल इन इलाके के लोगों को काफी परेशानी हो रही है।

द्वारका एक्सप्रेस-वे वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष याशिश यादव का कहना है कि वर्षों से वे लोग सपना देख रहे थे, वह अब पूरा होने जा रहा है। जितनी जल्द हो इसे चालू किया जाए। विधिवत शुभारंभ कभी भी कराया जा सकता है। गांव दौलताबाद के रहने वाले राजेश कुमार और ललित तिवारी कहते हैं कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने उनलोगों का सपना साकार कर दिया।

एक्सप्रेस-वे के चालू होने के बाद उनलोगों को लगेगा कि वे साइबर सिटी में रह रहे हैं। फिलहाल किसी भी इलाके में जाने से पहले दस बार सोचना पड़ता है। सेक्टर-69 में रह रहे प्रदीप राय कहते हैं कि फुल क्लोवरलीफ फ्लाईओवर कम से कम 10 साल पहले बनना चाहिए था। देर से शहर को यह सुविधा हासिल हुई। इसके बनने से खेड़कीदौला टोल प्लाजा के नजदीक ट्रैफिक जाम की समस्या दूर होगी।

रांग साइड वाहन नहीं चलेंगे। इस दिन का वे लोग लंबे समय से इंतजार कर रहे थे। फरीदाबाद के लोगों को भी लाभ होगा क्योंकि एसपीआर गांव घाटा के नजदीक गुरुग्राम-फरीदाबाद रोड से जुड़ा है। अब चालू करने में देरी नहीं होनी चाहिए। बता दें कि जून में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के हाथों इसका विधिवत शुभारंभ कराने की तैयारी की जा रही है। लाेगों की मांग है कि इससे पहले इसे चालू कर दिया जाए।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।