ब्रजमंडल जलाभिषेक यात्रा को लेकर हाई अलर्ट पर गुरुग्राम पुलिस-प्रशासन, बाहरी लोगों को नूंह जाने की इजाजत नहीं
फिर से बृजमंडल धाम जलाभिषेक यात्रा को सोमवार को दोबारा करने के आह्वान पर गुरुग्राम पुलिस-प्रशासन भी हाई अलर्ट पर रहा। घामड़ौज टोल प्लाजा पर हर वाहन की तलाशी और जांच के दौरान पुलिसकर्मियों ने आई कार्ड देखकर नाम-पता भी रजिस्टर में नोट किया। बाहर से जाने वालों को नूंह जाने से रोका गया। केवल नूंह के लोगों को ही नूंह जिले में जाने की अनुमति दी गई।
By Edited By: Shyamji TiwariUpdated: Sun, 27 Aug 2023 09:56 PM (IST)
गुरुग्राम/सोहना, जागरण संवाददाता। विहिप और अन्य हिंदू संगठनों की ओर से 31 जुलाई को हिंसा के कारण अधूरी रह गई बृजमंडल धाम जलाभिषेक यात्रा को सोमवार को दोबारा करने के आह्वान पर गुरुग्राम पुलिस-प्रशासन भी हाई अलर्ट पर रहा। घामड़ौज टोल प्लाजा और सोहना-नूंह सीमा पर बेरिकेडिंग कर नूंह की तरफ जाने वाले वाहन की चेकिंग की गई।
तावड़ू में होने वाली है जी-20 बैठक
सभी के आई-कार्ड चेक किए गए। वहीं बाहर के लोगों को नूंह जाने की इजाजत नहीं दी गई। नल्हड़ महादेव मंदिर में 31 जुलाई को बृजमंडल धाम जलाभिषेक यात्रा पर हमले के बाद यात्रा अधूरी रह गई थी। इसे पूरा करने के लिए कई दिनों से तैयारियां की जा रही थीं। सावन के अंतिम सोमवार 28 अगस्त को यात्रा निकालने का आह्वान विहिप की तरफ से किया गया था। वहीं तावड़ू में जी-20 की बैठक भी होने वाली है।
ऐसे में दोबारा हालात न बिगड़ें, इसे देखते हुए नूंह प्रशासन ने यात्रा निकालने की अनुमति नहीं दी। एक दिन पहले ही वहां धारा 144 लगा दी गई और इंटरनेट बैन कर दिया गया। वहीं विहिप की ओर से किसी भी कीमत पर यात्रा निकालने की बात पर गुरुग्राम पुलिस प्रशासन भी हाई अलर्ट पर आ गया। पुलिस की ओर से एक दिन पहले से ही सोहना और नूंह की तरफ जाने वाले रास्तों पर बेरिकेडिंग कर दी गई।
रविवार दोपहर से ही घामड़ौज टोल प्लाजा पर बड़ी संख्या में पुलिस बल की तैनाती कर दी गई। सोहना और नूंह की तरफ जाने वाले हर वाहन को रोका गया। वाहन सवार सभी लोगों के आई-कार्ड चेक किए गए। वाहन की तलाशी ली गई। तसल्ली करने के बाद वाहनों को आगे जाने दिया गया।
पुलिसकर्मियों ने नाम-पता भी किया नोट
घामड़ौज टोल प्लाजा पर हर वाहन की तलाशी और जांच के दौरान पुलिसकर्मियों ने आई कार्ड देखकर नाम-पता भी रजिस्टर में नोट किया। गाड़ी में सदस्यों की संख्या व गंतव्य स्थान के बारे में भी जानकारी ली गई। इससे घामड़ौज टोल प्लाजा पर काफी लंबा जाम भी लग गया। टोल बैरियर से पहले ही पुलिस ने वाहनों को रोककर चेक किया। बाहर से जाने वालों को नूंह जाने से रोका गया। केवल नूंह के लोगों को ही नूंह जिले में जाने की अनुमति दी गई।गुरुग्राम-मेवात मुहाने पर चारों ओर चाक चौबंद सुरक्षा व्यवस्था का प्रबंध किया है । यहां रैपिड एक्शन फोर्स के साथ-साथ भारी पुलिस बल की तैनाती की गई है। सोहना-पलवल, तावडू, नूंह, मेवात की ओर जाने वाले तमाम मुख्य रास्तों पर बेरिकेड्स लगा दिए गए। पुलिस कर्मचारियों ने यहां वाहन चालकों की गहनता से जांच की।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।