Move to Jagran APP

Gurugram: बिहार के गया से दो बड़े ठग गिरफ्तार, देशभर के हजारों लोगों को ठगा; 10th पास होते ही शुरू किया जालसाजी का धंधा

Gurugram Cyber Fraud मोहम्मद दानिश और मोहम्मद अब्दुल माजिद यह दो नाम ऐसे हैं जिन्होंने बैंक कस्टमर केयर अधिकारी बनकर पांच सालों में साढ़े चार हजार लोगों को ठगी का शिकार बनाया है। गुरुग्राम पुलिस ने दानिश बिहार के गया और माजिद देवघर का रहने वाला है। दोनों ने हाईस्कूल की पढ़ाई करने के बाद ही ठगी का धंधा शुरू कर दिया।

By Jagran NewsEdited By: GeetarjunUpdated: Tue, 21 Nov 2023 12:22 AM (IST)
Hero Image
बिहार के गया से दो बड़े ठग गिरफ्तार, देशभर के हजारों लोगों को ठगा।
विनय त्रिवेदी, गुरुग्राम। मोहम्मद दानिश और मोहम्मद अब्दुल माजिद यह दो नाम ऐसे हैं, जिन्होंने बैंक कस्टमर केयर अधिकारी बनकर पांच सालों में साढ़े चार हजार लोगों को ठगी का शिकार बनाया है। दानिश बिहार के गया और माजिद देवघर का रहने वाला है। दोनों ने हाईस्कूल की पढ़ाई करने के बाद ही ठगी का धंधा शुरू कर दिया।

10 अक्टूबर के आसपास जब इन्होंने गुरुग्राम के एक व्यक्ति से ठगी की वारदात को अंजाम दिया, तब गुरुग्राम साइबर पुलिस ने मामला दर्ज कर कार्रवाई करते हुए दोनों आरोपितों को बिहार के गया से धर दबोचा।

देशभर के साढ़े चार हजार लोगों से ठगी

पुलिस पूछताछ में आरोपितों ने जो बताया, उससे इतनी बड़ी ठगी की उम्मीद नहीं थी। दोनों आरोपितों ने देशभर के करीब साढ़े चार हजार लोगों से ठगी की वारदात का पर्दाफाश किया। आरोपितों ने बताया कि ये दोनों लोगों को बैंक कस्टमर अधिकारी बनकर फोन करते थे।

उनका बैंक खाता अपडेट करने और केवाईसी व समस्या का समाधान करने के नाम पर उनके मोबाइल फोन पर वॉट्सऐप के माध्यम से लिंक सेंड करते थे। इसके बाद एपीके फाइल डाउनलोड करवाकर फोन हैक कर ठगी की वारदात को अंजाम देते थे। दोनों आरोपितों को बिहार के गया से गिरफ्तार किया गया था।

पूछताछ में मिली अहम जानकारियां

इन्हें कोर्ट में पेश कर रिमांड के दौरान पूछताछ में कई अहम की जानकारियां मिलीं। पुलिस ने मोबाइल फोन व सिम कार्ड्स का इंडियन साइबर क्राइम कोर्डिनेट सेंटर से डाटा लिया।इसके बाद इनसे संबंधित धोखाधड़ी की 4482 शिकायतों के बारे में पता चला।

आठ मामले हरियाणा के विभिन्न थानों में दर्ज

दिल्ली, बिहार, बंगाल, हरियाणा, राजस्थान, उत्तर प्रदेश समेत भारत के विभिन्न राज्यों में शायद ही इन्होंने कोई ऐसा राज्य छोड़ा हो, जहां पर ठगी की वारदात को अंजाम न दिया हो। हरियाणा में भी दोनों के विरुद्ध आठ एफआईआर दर्ज हैं। 175 से ज्यादा मामले पूरे भारत के विभिन्न थानों में दर्ज किए गए हैं।

ये भी पढ़ें- Gurugram Crime: बाइक सवार दो लोगों ने सैलून कर्मी से मोबाइल छीना, पार्क से पैदल घर जा रहा था पीड़ित

साइबर पश्चिम थाना प्रभारी इंस्पेक्टर सवित कुमार ने बताया दोनों आरोपितों ने साढ़े चार हजार लोगों को ठगी का शिकार बनाकर करीब 18 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी की। यह भी सामने आया है कि दोनों आरोपित ठगी गई राशि को स्थानांतरित करने के लिए कई अन्य लोगों से किराये पर खाता लेकर उनका इस्तेमाल करते थे। इससे पहले कई मामलों में साइबर पुलिस ने ऐसे ही कई लोगों को गिरफ्तार किया है, जिनका खाता ठगी की वारदात में इस्तेमाल किया गया था।

साइबर ठगी के विरुद्ध साइबर पुलिस मजबूती से अभिान चला रही है। दोनों आरोपितों को बीते दिनों बिहार के गया से गिरफ्तार किया गया था। इनसे पूछताछ और इंडियन साइबर क्राइम कोर्डिनेट सेंटर से डाटा की जांच के बाद साढ़े चार हजार लोगों से ठगी की बात सामने आई है। फिलहाल पूछताछ के बाद इन्हें जेल भेज दिया गया है। -सिद्धांत जैन, डीसीपी साइबर क्राइम

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।