Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

Gurugram: साइबर ठगों को खाता बेचने के मामले में 18वीं गिरफ्तारी, पंजाब से ICICI बैंक का डिप्टी मैनेजर गिरफ्तार

स्टॉक मार्केट में 25 लाख की ठगी के मामले में जांच के दौरान आरोपी तक पुलिस पहुंची है। साइबर ठगों ने स्टॉक मार्केट में निवेश के नाम पर उससे ठगी की। मामले में अब तक गुरुग्राम पुलिस अलग-अलग साइबर ठगी के मामलों में 18 बैंक कर्मचारियों को गिरफ्तार कर चुकी है। हाल ही में पकड़े गए आरोपी के साथी पहले ही पकड़े जा चुके हैं।

By Vinay Trivedi Edited By: Geetarjun Updated: Tue, 17 Sep 2024 11:42 PM (IST)
Hero Image
साइबर ठगों को खाता बेचने के मामले में 18वीं गिरफ्तारी।

जागरण संवाददाता, गुरुग्राम। साइबर ठगों को खाता बेचने के मामले में मानेसर साइबर पुलिस ने एक और बैंक अधिकारी को गिरफ्तार किया है। इससे पहले 17 कर्मचारियों को पकड़ा जा चुका है। इस आरोपी को पंजाब के मंडी गोविंदगढ़ से पकड़ा गया। इसी केस में इसके साथी बैंक कर्मचारी व खाता धारक को नौ जुलाई को मंडी गोविंदगढ़ से गिरफ्तार किया गया था।

एसीपी साइबर क्राइम प्रियांशु दीवान ने बताया कि 29 फरवरी को एक व्यक्ति ने मानेसर साइबर थाने में 25 लाख 50 हजार रुपये की धोखाधड़ी का मामला दर्ज कराया था। उसने बताया था कि साइबर ठगों ने स्टॉक मार्केट में निवेश के नाम पर उससे ठगी की।

जुलाई में पकड़े गए दो बैंक कर्मचारी

केस दर्ज होने के बाद साइबर पुलिस खाता धारक देवेंद्र तक पहुंची, इसके खाते में ठगी की रकम गई थी। उससे पूछताछ में बैंक कर्मचारियों हरप्रीत और आकाशदीप सिंह के बारे में पता चला। पंजाब के मंडी गोविंदगढ़ निवासी दोनों कर्मचारी आईसीआईसीआई बैंक (ICICI Bank) में काम करते थे। नौ जुलाई को साइबर पुलिस ने देवेंद्र और हरप्रीत को पकड़ा था।

खाता खुलवाकर साइबर ठगों को बेचा

सोमवार को मानेसर साइबर पुलिस ने आकाशदीप को भी गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में पता चला कि आरोपी आकाशदीप व हरप्रीत ने देवेंद्र का बैंक खाता खुलवाकर साइबर ठगों को बेच दिया था।

इसके बदले देवेंद्र को 10 हजार, हरप्रीत को 20 हजार रुपये मिले थे। आकाशदीप आईसीआईसीआई बैंक में 2022 से तैनात है। यह फिलहाल डिप्टी मैनेजर के पद पर है।

कब-कब पकड़े गए बैंक कर्मचारी

  • 26 फरवरी: मोहित राठी, महेश और विश्वकर्मा मौर्या (कोटक महिंद्रा गुरुग्राम)
  • 2 मार्च: मो. मुकीम, अनिकेश, रोशन (यस बैंक दिल्ली)
  • 11 मार्च: दीपक, धर्मेंद्र (यस बैंक, रोहिणी, दिल्ली)
  • 1 अप्रैल: अमित (आरबीएल, हौज खास, दिल्ली)
  • 8 अप्रैल: जेलदार बरार (एयू स्माल फाइनेंस बैंक)
  • 10 अप्रैल: हिमांशु गंगवार (यस बैंक, राजेंद्रा प्लेस दिल्ली)
  • 10 मई: देवेंद्र शर्मा (पीएनबी, जयपुर)
  • 20 मई: यूसुफ मोहम्मद चांद (यस बैंक, अंधेरी, मुंबई)
  • 23 मई: सतीश (आइडीएफसी, झुंझुंनूं, राजस्थान)
  • 3 जुलाई: राहुल कुमार (एसबीआइ, गुरुग्राम)
  • 9 जुलाई: हरप्रीत (आईसीआईसीआई, मंडी गोविंदगढ़, पंजाब)
  • 27 जुलाई: उत्सव (पूर्वी कर्मी आईसीआईसीआई, इंदौर)
आपके शहर की तथ्यपूर्ण खबरें अब आपके मोबाइल पर