Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

पत्नी को दी खौफनाक मौत, फिर बोरे में डाल ठिकाने लगाई लाश; वृंदावन से दबोचे गए पति ने उगला रूह कंपाने वाला सच

Gurugram Murder Case पत्नी की हत्या करने वाले पति को वृंदावन से दबोच लिया गया है। उसने पुलिस की पूछताछ में बताया कि तकिए से गला घोंटकर पत्नी की हत्या की थी। इसके बाद लाश को बोरे में डालकर कूड़े के ढेर में फेंक दिया था। इतना ही नहीं वह हुलिया बदल कर वृंदावन भाग गया था जिससे पुलिस उसे पकड़ न सके।

By Jagran News Edited By: Kapil Kumar Updated: Thu, 22 Aug 2024 06:57 PM (IST)
Hero Image
पत्नी की हत्या करने वाले पति को गिरफ्तार किया गया है। जागरण फोटो

जागरण संवाददाता, गुरुग्राम। Gurugram Murder Case गुरुग्राम में सेक्टर-53 थाना क्षेत्र के सेक्टर 52 में मोटर्स कंपनी के बाहर कूड़े के पास बोरे में बंद मिले महिला के शव की पहचान कर ली गई है। जांच में पता चला कि पति ने ही गला दबाकर हत्या करने के बाद शव को यहां फेंका था।

सेक्टर 40 क्राइम ब्रांच की टीम ने आरोपित पति को बुधवार रात को वृंदावन से गिरफ्तार कर लिया। वह यहां पहचान छिपाकर रह रहा था।

टीमों ने मौका मुआयना किया

एसीपी क्राइम वरुण दहिया ने बताया कि 18 अगस्त को सेक्टर 52 में रोहन मोटर्स के पास कूड़े के ढेर में एक बोरा मिलने की सूचना मिली थी। थाना पुलिस, एफएसएल और सीन ऑफ क्राइम टीमों ने मौका मुआयना किया। बोरे से एक महिला की लाश मिली। पहचान न होने पर इसे पोस्टमार्टम हाउस में रखवाया गया। हत्या की धाराओं में केस दर्ज किया गया था।

महिला की शिनाख्त कराई गई

वहीं, बुधवार दोपहर बंगाल के रहने वाले कुछ लोग थाना पुलिस के पहुंचे और उन्होंने महिला की मिसिंग रिपोर्ट लिखने के लिए कहा। फोटो दिखाकर उनसे महिला की शिनाख्त कराई गई। इसके बाद शव की पहचान बंगाल के मालदा के गांव दुर्गापुर निवासी 27 वर्षीय शेफाली सरकार के रूप में की गई। बताया गया कि शेफाली गांव तिगरा में पति के साथ रहती थी।

सेक्टर 40 क्राइम ब्रांच की टीम ने जांच करते हुए आरोपित पति को भी वृंदावन से पकड़ लिया। उसकी पहचान बिल्टू सरकार के रूप में की गई। Gurugram Police पुलिस पूछताछ में पता चला कि बिल्टू शराब पीने का आदी है। इस कारण घर में प्रतिदिन झगड़े होते थे। महिला घर छोड़कर जाने की बात करती थी। 17 अगस्त की रात भी दोनों में झगड़ा हुआ। इसके बाद आरोपित ने तकिए से मुंह और गला दबाकर उसकी हत्या कर दी।

किराए के मकान को खाली कर भाग गया वृंदावन

आरोपित पति ने हत्या करने के बाद शव को ठिकाने लगाने के लिए दुकान से एक सफेद रंग का बोरा खरीदा। शव को बोरे में डालकर वह सेक्टर-52 में कूड़े की ट्रॉली में डालने के लिए स्कूटी से पहुंचा। वजन अधिक होने के कारण वह शव को कूड़े वाली ट्रॉली में नहीं डाल पाया और बोरे को रोहन मोटर्स के पास ही नीचे डाल दिया।

यह भी पढ़ें- Gurugram Crime: पति ने पत्नी की हत्या के बाद बोरे में डालकर फेंका था शव, हुलिया बदलकर वृंदावन भागा; गिरफ्तार

इसके बाद वह किराए का मकान खाली कर वृंदावन भाग गया और पुलिस से बचने के लिए इसने हुलिया बदल लिया। अपने बाल भी कटवा लिए। इसे दो दिन के रिमांड पर लेकर आगे की पूछताछ की जाएगी।

यह भी पढ़ें- Lakhisarai News: खेत में काम करने वाली महिला से थे 2 लोगों के अवैध संबंध, फिर पैसे को लेकर लड़े और कर दिया मर्डर

आपके शहर की तथ्यपूर्ण खबरें अब आपके मोबाइल पर