Gurugram News: पांच आरोपित हुए गिरफ्तार, कांवड़ियों के दो गुटों में हुआ था विवाद; घर में घुसकर किया था हमला
Gurugram Police ने कांवड़ियों के दो गुटों के बीच हुई मारपीट के मामले में पांच आरोपितों को गिरफ्तार किया है। बताया गया कि कांवड़ियों के एक गुट के लोगों पर घर में घुसकर हमला किया था। हमले में कई लोग घायल हो गए थे। वहीं पीड़ित की शिकायत मिलने पर पुलिस ने यह कार्रवाई की है। जानिए पूरा मामला क्या है?
जागरण संवाददाता, गुरुग्राम। सेक्टर 14 थाना क्षेत्र के सेक्टर 12 में शुक्रवार को तेज संगीत बजाने के कंपटीशन को लेकर कांवड़ियों के दो गुटों में हुई मारपीट, पथराव के मामले में थाना पुलिस ने एक पक्ष से पांच आरोपितों को गिरफ्तार किया है। इनकी गिरफ्तारी को लेकर परिवार के लोगों ने प्रदर्शन भी किया था।
थाने में दर्ज कराई थी शिकायत
पुलिस के अनुसार सेक्टर 12 निवासी रोहताश ने थाने में दर्ज कराई शिकायत में कहा था कि उनके भाई व अन्य लोग 27 जुलाई को कांवड़ लेने के लिए हरिद्वार जा रहे थे। इसी दौरान सामने झुग्गियों में रहने वाले लोग भी कांवड़ लाने के लिए हरिद्वार जा रहे थे।
तेज संगीत बजाने की बात पर हुआ था विवाद
बताया कि झुग्गी में रहने वाले लोगों ने रोहताश के भाई से तेज संगीत बजाने का कंपटीशन करने की बात कही। मना करने पर दोनों पक्षों में विवाद हुआ। इसके बाद जब दोनों पक्ष दो अगस्त को कांवड़ लेकर वापस आए तो जलाभिषेक करने के बाद झुग्गी के गुट ने सेक्टर 12 निवासी गुट के लोगों पर हमला बोल दिया।आरोप है कि आरोपित एक परिवार के घर में घुस गए। यहां आधा दर्जन लोगों से मारपीट कर उन्हें घायल कर दिया। वाहनों में भी तोड़फोड़ की गई थी।
यह भी पढ़ें- 'तुम्हारे पास बहुत पैसे हैं, हमारा हिस्सा...', फतेहाबाद के व्यापारी से लखबीर और सत्ता ने मांगी रंगदारी
ये हैं गिरफ्तार हुए आरोपित
थाना पुलिस ने इस मामले में रोहताश की शिकायत पर केस दर्ज कर जांच शुरू की। रविवार रात थाना पुलिस ने इस मामले में पांच आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया। इनकी पहचान प्रेम नगर निवासी अरुण, विक्की, नितिन, विकास व झुग्गी निवासी सुमित के रूप में की गई। थाना पुलिस ने कहा कि मामले में जांच की जा रही है।
यह भी पढ़ें- थानेदार पति पर एक वर्ष से शक था, पत्नी करा रही थीं जासूसी; आगरा में महिला इंस्पेक्टर और निरीक्षक की पिटाई का मामला
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।