Gurugram: नौकर ने व्यवसायी और परिवार को दी खत्म करने की धमकी, कहा- दोगे एक करोड़ तो बख्श देंगे जान; गिरफ्तार
Gurugram गुरुग्राम में एक व्यवसायी के यहां नौकरी करने वाले एक व्यक्ति ने काम छोड़ने के बाद बिजनेसमैन और उसके परिवार को जान से मारने की धमकी दी थी और इसके एवज में एक करोड़ रुपये की फिरौती मांगी थी।
By Aditya RajEdited By: Nitin YadavUpdated: Mon, 16 Jan 2023 04:47 PM (IST)
गुरुग्राम, जागरण संवाददाता। हरियाणा के गुरुग्राम में एक व्यवसायी से एक करोड़ रुपये की रंगदारी मांगने के आरोप में एक व्यक्ति को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस के अनुसार, एक व्यक्ति(32) को गुरुग्राम के एक व्यवसायी से उसे और उसके परिवार को जान से मारने की धमकी दी कर 1 करोड़ रुपये वसूलने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है।
व्यवसायी ने दर्ज कराई शिकायत
पुलिस ने बताया कि व्यवसायी की और से 11 जनवरी को शिकायत मिली थी, जिसमें उसने बताया कि उसको किसी अज्ञात व्यक्ति से जबरन वसूली का पत्र मिला है और फिरौती नहीं देने पर व्यक्ति ने उसे जान से मारने की धमकी दी है।
ग्रुरुग्राम के सेक्टर 14 थाने में प्राथमिकी दर्ज की गई है और पुलिस आरोपी को पकड़ने के लिए मामले की तफ्तीश शुरू कर दी थी और रविवार को मिली गुप्त सूचना के आधार पर अरोपी को गिरफ्तार किया गया है, जिसकी पहचान संदीप त्यागी उर्फ जितेंद्र के रूप में हुई है।
पुलिस रिमांड पर लिया जाएगा आरोपी
वहीं, मामले की जांच कर रहे एसीपी क्राइम प्रीत पाल सांगवान ने कहा, सूचना मिलने के बाद आरोपी को पकड़ने के लिए एक प्लान तैयार किया। जिसके तहत आरोपी को दिल्ली-जयपुर एक्सप्रेसवे पर इफको चौक से गिरफ्तार किया गया है। जल्द ही आरोपी को अदालत के समक्ष पेश कर पुलिस रिमांड पर लिया जाएगा।
आरोपी से पूछताछ के हवाले से पुलिस ने आगे कहा, पता चला है कि आरोपी शिकायतकर्ता का पूर्व कर्मचारी था और पीड़िता की स्थिति से काफी अच्छी तरहा वाकिफ था। साथ ही आरोपी व्यवसायी के परिवार के लोगों को भी जानता है।
यह भी पढ़ें: Gurugram Crime: साइबर सिटी में गो-तस्करों ने फिर मचाया आतंक, गायों को जबरन उठाया; पीछा करने पर फेंके पत्थर
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।