Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

Gurugram Vehicles Seize: गुरुग्राम वाले ध्यान दें, पुराने डीजल और पेट्रोल वाहन होंगे जब्त

Petrol Diesel Vehicle Seize गुरुग्राम में पुराने पेट्रोल और डीजल वाहनों को जब्त किया जाएगा। शहर में चल रहे 10 साल पुराने डीजल और 15 साल पुराने पेट्रोल वाहन जब्त होंगे। गुरुग्राम में इससे पहले इस साल 31 अगस्त तक ऐसे 173 वाहनों को जब्त किया गया है। डीजल वाहनों की एचआर 26 एडब्ल्यू सीरीज और पेट्रोल वाहनों की एचआर 26 सीडी सीरीज के वाहनों को जब्त किया जाएगा।

By Vinay Trivedi Edited By: Geetarjun Updated: Wed, 11 Sep 2024 12:16 AM (IST)
Hero Image
10 साल पुराने डीजल और 15 साल पुराने पेट्रोल वाहन होंगे जब्त।

जागरण संवाददाता, गुरुग्राम। शहर में चल रहे 10 साल पुराने डीजल और 15 साल पुराने पेट्रोल वाहनों को अभियान चलाकर जब्त किया जाएगा। इसको लेकर डीसीपी ट्रैफिक विरेंद्र विज ने सभी वाहन चालकों से इसे सड़क पर न चलाने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि इससे पहले इस साल 31 अगस्त तक ऐसे 173 वाहनों को जब्त किया गया है।

यातायात पुलिस ने बताया कि एक जनवरी से 31 अगस्त तक स्पेशल एनजीटी चालान अभियान के तहत 10 साल पुराने 52 डीजल वाहनों और 15 साल पुराने 121 पेट्रोल वाहनों के कागजात की वैधता न होने के कारण सभी वाहनों को जब्त किया गया।

अपने क्षेत्रों में चलाएं वाहन

इसके अलावा बताया गया कि अब डीजल वाहनों की एचआर 26 एडब्ल्यू सीरीज और पेट्रोल वाहनों की एचआर 26 सीडी सीरीज के वाहनों को इंपाउंड (जब्त) किया जाएगा। इन श्रेणियों के अंतर्गत आने वाले सभी वाहन चालक अपने-अपने वाहनों को गुरुग्राम क्षेत्राधिकार में ना चलाएं, अन्यथा किसी भी स्थान पर चेकिंग के दौरान पकड़े जाने पर वाहनों को जब्त किया जाएगा।

ये भी पढ़ें- गुरुग्राम से दिल्ली आने वाले ध्यान दें, सिरहौल से रजोकरी बॉर्डर तक एक महीने बंद रहेगी सर्विस लेन; एडवाइजरी जारी