Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

गुरुग्राम-फरीदाबाद के सरकारी संस्थान में 22 जनवरी को आधे दिन की छुट्टी, रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के चलते लिया फैसला

अयोध्या में भगवान रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के चलते हरियाणा सरकार ने 22 जनवरी को आधे दिन की छुट्टी का एलान किया। ऐसे में गुरुग्राम फरीदाबाद सोनीपत और नूंह समेत राज्य के सभी जिलों में 22 जनवरी को आधे दिन की छुट्टी रहेगी। बता दें कि 22 जनवरी को रामलला की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर कई राज्यों में सार्वजनिक अवकाश घोषित किया गया।

By Jagran News Edited By: Shyamji Tiwari Updated: Fri, 19 Jan 2024 04:40 PM (IST)
Hero Image
गुरुग्राम-फरीदाबाद के सरकारी संस्थान में 22 जनवरी को आधे दिन की छुट्टी

डिजिटल डेस्क, गुरुग्राम/फरीदाबाद/सोनीपत/नूंह। अयोध्या में भगवान रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के चलते हरियाणा सरकार ने 22 जनवरी को आधे दिन की छुट्टी का एलान किया। ऐसे में गुरुग्राम, फरीदाबाद, सोनीपत और नूंह समेत राज्य के सभी जिलों में 22 जनवरी को आधे दिन की छुट्टी रहेगी। 

सरकार के आदेश के मुताबिक, सरकारी ऑफिस और शिक्षण संस्थान 22 जनवरी को दोपहर 02:30 बजे तक बंद रहेंगे। बता दें कि 22 जनवरी को रामलला की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर कई राज्यों में सार्वजनिक अवकाश घोषित किया गया। 

इसके साथ केंद्र सरकार के सभी दफ्तरों और संस्थानों में 22 जनवरी को दोपहर 02:30 तक छुट्टी का एलान किया गया है।

आपके शहर की तथ्यपूर्ण खबरें अब आपके मोबाइल पर