क्या है हैप्पी कार्ड स्कीम? लोगों में हो रही है लोकप्रिय; जिले के 6 हजार से ज्यादा लोग उठा रहे हैं लाभ
Gurugram News हरियाणा अंत्योदय परिवार परिवहन योजना (हैप्पी कार्ड) के तहत गुरुग्राम में 6274 लोग निशुल्क बस यात्रा का लाभ उठा रहे हैं। जिन परिवारों की आय एक लाख 80 हजार रुपये या उससे कम है तो वे हैप्पी कार्ड के लिए आवेदन कर सकते हैं। कार्डधारक हर साल 1000 किलोमीटर तक मुफ्त सफर कर सकते हैं। आगे विस्तार से जानिए पूरी योजना के बारे में।
जागरण संवाददाता, गुरुग्राम। हरियाणा अंत्योदय परिवार परिवहन योजना (हैप्पी कार्ड) का जिले के 6,274 लाेग लाभ उठा रहे हैं। जिन परिवारों की आय एक लाख 80 हजार रुपये या इससे कम है, वह हैप्पी कार्ड बनवाने के लिए आवेदन कर सकता है।
कार्ड बांटने में लगी हैं पांच टीमें
उपायुक्त अजय कुमार ने बताया कि योजना के अनुसार, हैप्पी कार्ड धारक नागरिक रोडवेज की बसों में हर साल एक हजार किलोमीटर तक नि:शुल्क सफर कर सकता है। कार्ड का हर साल नवीनीकरण किया जाएगा। एटीएम की तरह नीले रंग का दिखाई देने वाला हैप्पी कार्ड बांटने के लिए परिवहन विभाग ने पांच टीमें बनाई हुई हैं जो कि गुरुग्राम, मानेसर, सोहना, पटौदी व फरुखनगर में काम कर रही हैं।
8,789 लोगों ने किया आवेदन
कार्ड बनवाने के लिए 8,789 लोगों ने आवेदन किया हुआ है। इनमें से 6,274 को कार्ड दिया जा चुका है और 2505 कार्ड दिए जाने बाकी रह गए हैं। जनसेवा पोर्टल के माध्यम से इस कार्ड के लिए आवेदन किया जा सकता है। उसके बाद रोडवेज विभाग में जाकर यह कार्ड प्राप्त किया जा सकता है।50 रुपये लिया जाता है शुल्क
परिवहन विभाग की ओर से एक ओटीपी नंबर आवेदक के मोबाइल पर भेजा जाता है। ओटीपी नंबर डालते ही आवेदक का हैप्पी कार्ड एक्टिवेट हो जाता है। हर कार्ड पर 50 रुपये का शुल्क लिया जाता है।
यह भी पढ़ें- 'कोई भी धर्म नहीं सिखाता प्रदूषण फैलाना', दिल्ली में पटाखे फूटने पर सुप्रीम कोर्ट की पुलिस को फटकार
एक साल बाद कार्ड का नवीनीकरण करा सकते हैं लोग
कार्डधारक परिवार का सदस्य, जिसका नाम फैमिली आईडी में दर्ज है, वह इससे यात्रा कर सकता है। परिवहन विभाग की बसों में परिचालक अपनी स्वीप मशीन से कार्ड को स्कैन करते हैं और यात्रा का विवरण कार्डधारक के रिकॉर्ड में अपलोड हो जाता है। एक साल पूरा होने के बाद नागरिक अपने हैप्पी कार्ड का नवीनीकरण करवा सकते हैं।
यह भी पढ़ें- डोनाल्ड ट्रंप जीते तो विरोधी ने की आत्महत्या, मरने से पहले पत्नी-बेटे समेत चार लोगों को गोलियों से भूना
यह खबर अभी अपडेट की जा रही है।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।