Move to Jagran APP

मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने किया वाटिका अंडरपास का उद्घाटन, गुरुग्राम-बादशाहपुर के लोगों को जाम से मिलेगी मुक्ति

हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने शुक्रवार को वाटिका चौक अंडरपास का उद्घाटन कर दिया है। 0.822 मीटर लंबे इस अंडरपास को जीएमडीए द्वारा एनएचएआई के माध्यम से 109.14 करोड़ रुपये की लागत से तैयार किया है। यह अंडरपास एसपीआर को गोल्फ कोर्स एक्सटेंशन रोड से जोड़ेगा। इस अंडरपास के शुरू होने से गुरुग्राम-बादशाहपुर रोड पर वाहनों का दबाव कम हो जाएगा।

By Jagran NewsEdited By: Nitin YadavUpdated: Fri, 10 Nov 2023 11:45 AM (IST)
Hero Image
मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने किया वाटिका अंडरपास का उद्घाटन।
जागरण संवाददाता गुरुग्राम। हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने शुक्रवार को वाटिका चौक अंडरपास का उद्घाटन कर दिया है। 0.822 मीटर लंबे इस अंडरपास को जीएमडीए द्वारा एनएचएआई के माध्यम से 109.14 करोड़ रुपये की लागत से तैयार किया है। यह अंडरपास एसपीआर को गोल्फ कोर्स एक्सटेंशन रोड से जोड़ेगा। 

वहीं, इस अंडरपास के शुरू होने से गुरुग्राम-बादशाहपुर रोड पर वाहनों का दबाव कम हो जाएगा। अंडरपास के उद्घाटन के दौरान मुख्यमंत्री के साथ केंद्रीय राज्यमंत्री राव इंद्रजीत सिंह भी मौजूद थे।

यह भी पढ़ें: Gurugram Pollution: साइबर सिटी में सांसों का संकट, प्रदूषण का स्तर 400 पार; बच्चे और बुजुर्ग घरों में कैद

उनके अलावा पटौदी के विधायक सत्यप्रकाश जरावता, सोहना के विधायक संजय सिंह, मुख्यमंत्री के प्रिंसिपल एडवाइजर अर्बन डेवलपमेंट डीएस ढेसी, पूर्व मंत्री राव नरबीर सिंह, पूर्व विधायक तेजपाल तंवर जीएमडीए के सीईओ पीसी मीणा, डीसी निशांत कुमार यादव सहित अनेक अधिकारी व बीजेपी की जिला अध्यक्ष गार्गी कक्कड़ व अनेक विशिष्टजन भी कार्यक्रम में मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें: Gurugram News: आज से चालू हो जाएगा वाटिका चौक अंडरपास, दिल्ली-फरीदाबाद के लोगों को भी होगा फायदा

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।