हरियाणा के मुख्यमंत्री ने मानेसर में 500 बेड के अस्तपाल का किया शिलान्यास, कई जिलों के छह लाख लोगों को मिलेगा फायदा
हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल केंद्रीय श्रम रोजगार तथा पर्यावरण मंत्री ने संयुक्त रूप से रविवार को मानेसर में 500 बिस्तरों के ईएसआइसी अस्पताल का शिलान्यास किया । अस्पताल बनने से गुरुग्राम व महेंद्रगढ़ नूंह व रेवाड़ी जिलों के लगभग छह लाख से अधिक मरीजों को इसका फायदा होगा।
By Pradeep ChauhanEdited By: Updated: Sun, 13 Feb 2022 12:43 PM (IST)
गुरुग्राम, जागरण संवाददाता। हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल, केंद्रीय श्रम, रोजगार तथा पर्यावरण मंत्री भूपेंद्र यादव ने संयुक्त रूप से रविवार को मानेसर में 500 बिस्तरों के ईएसआइसी अस्पताल का शिलान्यास किया । अस्पताल बनने से गुरुग्राम ज़िला के अलावा महेंद्रगढ़, नूंह व रेवाड़ी जिलों के लगभग छह लाख से अधिक मरीजों को इसका फायदा होगा।
हरियाणा सरकार की ओर से 500 करोड़ की लागत से अस्तपाल तैयार किया गया है, जहां पर मरीजों को आधुनिक सुविधाएं मिलेंगी। जानकारी के मुताबिक अस्पताल में आपातकालीन सेवाएं, ओपीडी, आइसीयू, स्त्री रोग एवं प्रसूति, बाल रोग, हृदय रोग, कैंसर उपचार, ब्लड बैंक सहित कई चिकित्सीय सुविधा 24 घंटे उपलब्ध रहेंगी। इस मौके पर उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला तथा केंद्रीय श्रम एंव रोज़गार राज्यमंत्री रामेश्वर तेली, प्रदेश के श्रम एवं रोज़गार राज्यमंत्री अनूप धानक भी मौजूद रहे।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।