हरियाणा के सीएम मनोहर लाल का एलान, गुरुग्राम में जल्द दिखेंगे तीन बड़े बदलाव, देश- विदेश के लोग कहेंगे- 'वाह'
सीएम ने कहा सरकार का प्रयास है कि सभी अवैध रूप से विकसित कालोनियों को वैध कर दिया जाए।उन्होंने अवैध कालोनी काटने वालों पर भी प्रहार करते हुए कहा कि वे इस तरह के गैर कानूनी काम करने से बचें।अवैध कालोनी विकसित न हो इसके लिए नियम कड़े हो रहे।
By Jagran NewsEdited By: Prateek KumarUpdated: Sat, 15 Oct 2022 04:26 PM (IST)
बादशाहपुर (गुरुग्राम), संवाद सहयोगी। मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि अवैध कालोनियों को वैध करने के लिए प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। सरकार का प्रयास है कि सभी अवैध रूप से विकसित कालोनियों को वैध कर दिया जाए। उन्होंने अवैध कालोनी काटने वालों पर भी प्रहार करते हुए कहा कि वे इस तरह के गैर कानूनी काम करने से बचें। अवैध कालोनी विकसित न हो इसके लिए नियम कड़े किए जा रहे हैं। शनिवार को सोहना विधानसभा क्षेत्र के गांव नयागांव में बलराज भड़ाना और संजू भड़ाना द्वारा आयोजित अपने अभिनंदन समारोह को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि एक सर्वे में हरियाणा सुशासन में देश में नंबर वन पर आया है।
गुरुग्राम में एक हजार एकड़ में बनेगी ग्लोबल सिटी
बिजली चोरी का जिक्र करते हुए कहा कि बिजली के लाइन लास 35 प्रतिशत था। यह घटकर 14 प्रतिशत रह गया है। अपने हाल ही के दुबई दौरे का जिक्र करते हुए कहा कि गुरुग्राम में एक हजार एकड़ में ग्लोबल सिटी बनेगी। गुरुग्राम तथा नूंह जिलों की अरावली पर्वत श्रृंखला में लगभग 10 हजार एकड़ में विश्व की सबसे बड़ी जंगल सफारी भी विकसित होगी, जहां पर जंगली जानवरों को रखा जाएगा।
पर्यटन स्थल के रूप में विकसित होगा दमदमा झील
नयागांव के नजदीक दमदमा झील को भी विकसित किया जा रहा है। उससे भी इस क्षेत्र में पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा। हरियाणा आर्बिटल रेल कारिडोर प्रोजेक्ट पर काम चल रहा है। उनकी इच्छा है कि सोहना, पंचगांव में शताब्दी ट्रेन का ठहराव हो। कार्यक्रम के आयोजक बलराज भड़ाना द्वारा रखी गई मांगों का उल्लेख करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि पंचायत चुनाव की वजह से लगी आचार संहिता के कारण वह आज कोई नई घोषणा नहीं कर सकते। जहां तक मारुति कुंज रिहायशी सोसायटी में बने फ्लैटों के खरीददारों को मालिकाना हक दिलवाने की बात है, यह फैसला पहले ही कष्ट निवारण समिति की बैठक में हो चुका है।मारुति कुंज के आसपास की कॉलोनियों में डलेंगे सीवरेज
पानी निकासी और सीवरेज प्रणाली डालने के बारे में भी वे नजदीकी गांव भोंडसी में जब आए थे उस समय घोषणा कर चुके हैं। मारुति कुंज के आसपास बनी सभी कालोनियों में सीवरेज डालने के लिए जल्दी डीपीआर तैयार की जाएगी। अभिनंदन समारोह में पटौदी हरि मंदिर आश्रम के अधिष्ठाता महामंडलेश्वर स्वामी धर्मदेव, सोहना के विधायक संजय सिंह ने भी विचार रखे।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।