VIDEO: जब डॉली चायवाला की टपरी पर पहुंचे हरियाणा CM, अंदाज देखकर मुस्कुराए नायब सैनी और फिर...
Lok Sabha Election 2024 का चुनाव प्रचार चरम पर है। हर पार्टी अपने-अपने तरीके से मतदाताओं को लुभाने में लगी हैं। इस बीच भाजपा सबसे ज्यादा सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर्स पर फोकस कर रही है। ऐसे ही एक प्रयास में मंगलवार को हरियाणा के सीएम नायब सिंह सैनी ने इंफ्लुएंसर्स से अपील की कि वह लोगों को वोट देने के लिए जागरूक करें। वो डॉली चायवाला से भी मिले।
जागरण संवाददाता, गुरुग्राम। मुख्यमंत्री नायब सैनी ने गुरुग्राम में एकत्रित हुए देश भर के इंटरनेट मीडिया इंफ्लुएंसर्स से आह्वान किया कि वे सकारात्मकता के साथ पीएम नरेंद्र मोदी के विकसित भारत के सपने को साकार करने में सहयोगी बनें।
मुख्यमंत्री ने कहा कि पीएम मोदी ने देश की इकॉनमी को मजबूत बनाने के लिए मिशन मोड पर काम किया है। देश को लचर व्यवस्था से बाहर निकालकर विश्व की पांचवीं आर्थिक ताकत बनाया है।
गुरुग्राम के एनएच कन्वेंशन सेंटर में हार्दिक धीमान फाउंडेशन की ओर से आयोजित कार्यक्रम में देश भर से आए इन्फ्लुएंसर और यूट्यूबरों को संबोधित किया। यहीं मुख्यमंत्री सोशल मीडिया पर मशहूर डॉली चायवाला से भी मिले।
डॉली चायवाला से मिले सीएम तो...
माइक्रोसॉफ्ट के सह-संस्थापक बिल गेट्स को चाय पिलाने वाले डॉली टपरी चाय वाले ने मंगलवार को गुरुग्राम- सोहना रोड स्थित एनएच कन्वेंशन सेंटर में आयोजित कार्यक्रम के दौरान अपना स्टॉल लगाया। यहां उन्होंने प्रदेश के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी को भी चाय पिलाई।
उनके साथ राज्यमंत्री आसीम गोयल भी नजर आए। डॉली चायवाला ने अपने ही अंदाज में सीएम और उनके मंत्रियों को चाय पिलाई और उनके साथ फोटो भी खिंचवाई।
View this post on Instagram
डॉली ने ये वीडियो आज यानी 24 अप्रैल को ही अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर डाली है और करीब तीन घंटे में ही उसे एक लाख से अधिक लाइक्स मिल चुके हैं।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।