'वो तो इतने ज्ञानी पुरूष हैं कि स्टोव में...’, हरियाणा के मंत्री अनिल विज ने राहुल गांधी को लेकर क्या कहा?
हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज ने राहुल गांधी पर तंज कसते हुए कहा कि ‘रामलहर उसी को महसूस होती है जो राम जी को मानता है जो मानता ही नहीं है उसे क्या पता कौन सी लहर आ रही है और कौन सी जा रही है’। विज ने राहुल गांधी पर कटाक्ष करते हुए कहा कि ‘वो तो इतने ज्ञानी पुरूष हैं कि स्टोव में कोयले डालकर जलाते हैं।
जागरण संवाददाता, गुरुग्राम। हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज ने कांग्रेस के नेता राहुल गांधी पर तंज कसते हुए कहा कि ‘रामलहर उसी को महसूस होती है जो राम जी को मानता है। जो राम जी को मानता ही नहीं है उसे क्या पता कि कौन सी लहर आ रही है और कौन सी जा रही है’।
विज ने राहुल गांधी पर कटाक्ष करते हुए कहा कि ‘वो (राहुल गांधी) तो इतने ज्ञानी पुरूष है कि स्टोव में कोयले डालकर जलाते हैं। उनका ज्ञान तो सारे विष्व में जा रहा है कि स्टोव में कोयले डालकर जलाया जाएगा’।
यमुनागर में मनाया गणतंत्र दिवस
विज आज यमुनानगर में 75वें गणतंत्र दिवस समारोह के उपरांत मीडिया कर्मियों द्वारा ‘राहुल गांधी देषभर में घूम रहे हैं और कह रहे है कि राम लहर नहीं हैं’, के संबंध में पूछे गए सवाल का जवाब दे रहे थे।आयोध्या जी में बनाए गए राममंदिर के संबंध में पूछे गए प्रश्न के उत्तर में उन्होंने कहा कि ‘500 साल पहले बाबर ने हमें अपमानित करने के लिए हमारे मंदिर को ध्वस्त किया था और अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रयासों और सुप्रीम कोर्ट के आदेष से उस अपमान का हमने उसी स्थान पर मंदिर बनाकर उसका बदला ले लिया हैं, इसलिए सारे देष में बहुत ही खुषी हैं’।
'भूपेंद्र हुड्डा और एसआरके ग्रुप अलग-अलग चल रहे'
भूपेंद्र सिंह हुड्डा और एसआरके (शैलजा-रणदीप-किरण) ग्रुप अलग-अलग यात्राएं निकाल रहे हैं, के संबंध में पूछे गए सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि 'हुड्डा साहब अपनी घोषणाएं कर देते हैं और ये हमारी किसी मिटिंग में तय ही नहीं हुआ। ये दोनों ग्रुप अलग-अलग चल रहे हैं और मुझे नहीं लगता कि यह इकट्ठे हो सकते हैं'।हरियाणा के स्वास्थ्य विभाग की उपलब्धियों तथा सेवाओं के बारे में पूछे गए सवाल के जवाब में स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि हम स्वास्थ्य विभाग की सेवाओं तथा ढांचागत को बेहतर करना चाहते हैं, जिसके तहत जितने भी टूटे-फूटे अस्पताल भवन हैं, उन्हें नया बनाना चाहते हैं।इसी कड़ी में राज्यभर में 162 प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों को दोबारा निर्मित करने के लिए विभाग द्वारा राषि जमा करवा दी गई हैं। इसके अलावा, यमुनानगर, कुरूक्षेत्र और अंबाला में भी अस्पताल बनाया है इत्यादि जगह भी अस्पताल बन रहे है।
उन्होंने कहा कि नागरिक अस्पतालों में लोगों को उच्च स्तरीय सेवाएं उपलब्ध हो सके और हम हर अस्पताल में सीटी स्कैन, एमआरआई, अल्टासाउंड लगाना चाह रहे हैं। सभी जिलों में डायलसिस की सेवाएं उपलब्ध करवाई जा रही हैं। इसके अलावा, चार कैथलैब लगाए गए हैं तथा अन्य जगहों पर भी कैथलैब लगाने के लिए टेंडर दिए गए हैं।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।