हरियाणा में बसों का चक्का जाम, भैया दूज पर बहनों की बढ़ी मुश्किलें; बस की आस में बस अड्डों पर लगी भीड़
Haryana Roadways Strike हरियाणा के अंबाला में बस चालक की हत्या के विरोध को लेकर आज प्रदेश में रोडवेज कर्मचारियों की हड़ताल पर हैं। भैया दूज के मौके पर हड़ताल की वजह से गुरुग्राम में लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। लोगों अपनी यात्रा के मुख्य बस स्टेंड पर सुबह से लोग बस का इंतजार में बैठे रहे।
By Jagran NewsEdited By: Nitin YadavUpdated: Wed, 15 Nov 2023 12:39 PM (IST)
जागरण संवाददाता, गुरुग्राम। Haryana Roadways Strike: हरियाणा के अंबाला में बस चालक की हत्या के विरोध को लेकर आज प्रदेश में रोडवेज कर्मचारियों की हड़ताल पर हैं। भैया दूज के मौके पर हड़ताल की वजह से गुरुग्राम में लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
लोगों अपनी यात्रा के मुख्य बस स्टेंड पर सुबह से लोग बस का इंतजार में बैठे रहे। वहीं, नूंह रोडवेज बस नहीं चलने से भैया दूज पर भाई के घर जाने वाली महिलाओं को परेशानी हो रही हैं। बता दें कि नूंह में 61 बसें चलती हैं, लेकिन हड़ताल होने की वजह से आज कोई भी बस नहीं चल रही है।
यह भी पढ़ें: दिल्ली में एक और दिल दहलाने वाली वारदात, कार में खून से लथपथ मिला युवक, पुलिस पहुंची तो सड़क पर पड़ी थी लाश
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।