Gurugram Traffic News: गुरुग्राम के शंकर चौक पर लगा भीषण जाम, रेंग-रेंगकर चल रही गाड़ियां
Gurugram Traffic News गुरुग्राम के शंकर चौक पर मीडिया सेंटर के पास सुबह से जाम लग रहा है। साइबर सिटी से उद्योग विहार की ओर बन रहे सबवे के कारण यह जाम लग रहा है। जाम से लोगों को काफी परेशानी हो रही है। ट्रैफिक पुलिस ने अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया है और रूट डायवर्जन भी लागू किया है।
जागरण संवाददाता, गुरुग्राम। शहर के शंकर चौक पर मीडिया सेंटर के पास मंगलवार सुबह से जाम लग रहा है। इससे यहां पर गाडियों की कतारें लग गई हैं। वाहन रेंग-रेंगकर चल रहे हैं।
जाम से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। जानकारी के मुताबिक, मीडिया सेंटर के सामने से साइबर सिटी से उद्योग विहार की ओर एक सबवे बनाया जा रहा है। इस वजह से जाम की स्थिति बन रही है।
बता दें कि सबवे का काम काफी दिनों से इसका काम रुका हुआ था, लेकिन अब फिर से इसे शुरू कर दिया गया है। काम के चलते शंकर चौक के पास दिल्ली की तरफ से आने वाली रोड पर वाहन चालकों को काफी परेशानी हो रही है। सिरहौल अंडरपास से शंकर चौक तक जाम लगा हुआ है।
आम दिनों में इस जगह की दूरी को तय करने में दो मिनट का समय लगता है, लेकिन निर्माण कार्य के कारण एक रोड बंद होने से ट्रैफिक का दबाव बढ़ गया है और आधे घंटे का समय लग रहा है।यहां पर जाम से निपटने के लिए यातायात पुलिस ने अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती की है। साथ ही रूट डायवर्जन भी लागू किया है।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।