Gurugram Road Accident: सोहना-गुरुग्राम एलिवेटेड रोड पर तेज रफ्तार कार का कहर, दो छात्रों की मौत
सोहना-गुरुग्राम एलिवेटेड रोड पर एक भीषण दुर्घटना में दो छात्रों की मौत हो गई और तीन अन्य घायल हो गए। तेज रफ्तार कार डिवाइडर से टकराकर दूसरी तरफ चली गई और अन्य वाहनों से टकरा गई। मृतकों की पहचान अक्षित और दक्ष के रूप में हुई है जबकि घायलों में ध्रुव मोहित और ईश्वर शामिल हैं। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
जागरण संवाददाता, गुरुग्राम। सोहना-गुरुग्राम एलिवेटेड रोड (Sohna-Gurugram Elevated Road) पर सोमवार सुबह तेज रफ्तार कार का कहर देखने को मिला। कार की रफ्तार इतनी तेज थी कि असंतुलित होकर वह सड़क की दूसरी साइड में चली गई और एक अन्य कार से टकरा गई। अचानक हुई टक्कर से पीछे से बुलेट और एक दूसरी कीया कार भी टकरा गई।
हादसे में कार सवार दो छात्रों की मौत हो गई और तीन लोग घायल हैं। पुलिस ने शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजकर घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया।
कार में ये छात्र थे सवार
पुलिस ने मृत छात्रों की पहचान गुरुग्राम के नाथूपुर निवासी अक्षित व दिल्ली के घिटोरिनी निवासी दक्ष के रूप में की। हादसे में नाथूपुर निवासी ध्रुव, सोहना निवासी मोहित व पलवल निवासी ईश्वर घायल हो गए। बताया जाता है कि अक्षित, दक्ष और ध्रुव सोहना के केआर मंगलम यूनिवर्सिटी में बीए प्रथम वर्ष के छात्र थे।तीनों सोमवार सुबह टाटा अल्ट्रोस कार से गुरुग्राम से निकले थे। अक्षित कार चला रहे थे। भोंडसी टोल प्लाजा के आगे मुंबई एक्सप्रेस-वे (Mumbai Expressway) के पास इनकी कार अनियंत्रित हो गई। कार सड़क के डिवाइडर से टकराई और बिजली के पोल को उखाड़ते हुए गलत साइड में चली गई। इस दौरान हादसे में कार में बैठे अक्षत और दक्ष की मौत हो गई।
इस तरह दूसरे वाहनों की हुई टक्कर
सड़क के दूसरी ओर सोहना की तरफ से आ रही होंडा सिटी कार से टकरा गई। अचानक हुए हादसे के बाद सोहना की तरफ से बुलेट से आ रहे ईश्वर की भी कार से टक्कर हो गई। इनके पीछे से आ रही कीया कार भी टकरा गई। होंडा सिटी कार चालक मोहित और बुलेट सवार ईश्वर घायल हो गए। मोहित गुरुग्राम के उद्योग विहार ड्यूटी पर जाने के लिए निकले थे।घायलों का इलाज जारी
भोंडसी पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजकर स्वजन को सूचना दी। वहीं तीनों घायलों का इलाज गुरुग्राम के निजी अस्पताल में चल रहा है।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।