Gurugram Projects: गुरुग्राम की 11 परियोजानाओं को 250 करोड़, जानिए कौन से हैं प्रोजेक्ट जिनसे बदलेगी शहर की तस्वीर
Gurugram Development Projects हरियाणा सरकार ने गुरुग्राम के बुनियादी ढांचे के विकास के लिए 249.77 करोड़ रुपये की 11 परियोजनाओं को मंजूरी दी है। इन परियोजनाओं में सड़कों की मरम्मत बस डिपो और बस क्यू शेल्टर का निर्माण फुट ओवर ब्रिज का निर्माण और स्मार्ट जल प्रबंधन समाधान शामिल हैं। इन परियोजनाओं से गुरुग्राम के नागरिकों को बेहतर सड़कें सार्वजनिक परिवहन सेवाएं और जल आपूर्ति सुविधाएं मिलेंगी।
जागरण संवाददाता, गुरुग्राम। हाई पावर वर्कस परचेज कमेटी (एचपीडब्ल्यूपीसी, HPWPC) बैठक में गुरुग्राम महानगर विकास प्राधिकरण (GMDA) की 249.77 करोड़ रुपये की 11 बुनियादी ढांचा विकास परियोजनाओं के आवंटन को मंजूरी दी गई। मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी (Haryana CM Nayab Saini) की अध्यक्षता में यह बैठक मंगलवार को चंडीगढ़ में हुई।
बैठक में स्वीकृत परियोजनाएं सड़क के बुनियादी ढांचे को और बेहतर बनाने, कनेक्टिविटी बढ़ाने, सार्वजनिक परिवहन सेवाओं में सुधार, पैदल यात्रियों की सुरक्षा को सुविधाजनक बनाने और शहर में जल आपूर्ति का समान वितरण करने के लिए डिजाइन की गई हैं।
सड़कों की मरम्मत के लिए 166 करोड़
गुरूरुग्राम में 64 किलोमीटर मास्टर सेक्टर डिवाइडिंग सड़कों और 17.2 किलोमीटर सर्विस सड़कों की विशेष मरम्मत के लिए 166 करोड़ रुपये के कार्यों को आवंटन की मंजूरी दी गई।बस डिपो और बस क्यू शेल्टर बनेंगे
भविष्य में नागरिकों की सार्वजनिक परिवहन सेवाओं की बढ़ती मांग को पूरा करने और गुरुग्राम के सभी हिस्सों में निर्बाध सार्वजनिक परिवहन सेवाएं प्रदान करने के लिए काम किया जाएगा। शहर को पर्याप्त बुनियादी ढांचे से लैस करने के लिए गुरुग्राम में अतिरिक्त बस डिपो और बस क्यू शेल्टर के विकास की सुविधा के लिए जीएमडीए की 50.77 करोड़ रुपये की तीन परियोजनाओं को आवंटन के लिए मंजूरी दी गई।
सेक्टर-48 में ई-बसों के लिए डिपो बनेगा
जीएमडीए के मोबिलिटी डिवीजन द्वारा किए जाने वाले कार्यों में गुरुग्राम के सेक्टर-48 में ई-बसों के लिए बस डिपो का विकास, गुरुग्राम के सेक्टर 68-95 में सदर्न पेरिफेरल रोड से नदर्न पेरिफेरल रोड तक जीएमडीए क्षेत्र में बस क्यू शेल्टरों का विकास किया जाएगा। साथ ही गुरुग्राम के सेक्टर 99-115 में द्वारका एक्सप्रेस-वे (Dwarka Expressway) के साथ जीएमडीए क्षेत्र में बस क्यू शेल्टरों का विकास शामिल है। इस परियोजना के अंतर्गत करीब 154 नए बस क्यू शेल्टर बनाए जाएंगे।चार फुट ओवर ब्रिज बनेंगे
इसके अतिरिक्तए पैदल यात्रियों की सुरक्षित आवाजाही को सुविधाजनक बनाने के लिए फुट ओवर ब्रिज (Foot Over Bridge) के निर्माण कार्य को भी मंजूरी दी गईए जिसके तहत जीएमडीए 16 करोड़ रुपये की लागत से शहर में चार फुट ओवर ब्रिज बनाएगा। सेक्टर-14 मार्केट, सोहना रोड पर रहेजा माल के पास, सोहना रोड पर सीडी चौक पर और शीतला माता रोड पर फुट ओवर ब्रिज बनाए जाएंगे।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।