Move to Jagran APP

Gurugram Accident: सड़क दुर्घटना में इंडसइंड बैंक के मैनेजर की मौत, अज्ञात वाहन की टक्कर में हुआ हादसा

गुरुग्राम सेक्टर 40 थाना क्षेत्र में शनिवार रात 12 बजे सिग्नेचर टावर से स्टार मॉल की तरफ जाते समय अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार 28 वर्षीय युवक की मौत हो गई। वह इंडसइंड बैंक में प्रोजेक्ट मैनेजर थे। थाना पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के बाद स्वजन को सौंप दिया है। स्वजन की शिकायत पर लापरवाही का केस दर्ज किया है।

By Jagran News Edited By: Sonu Suman Updated: Sun, 14 Apr 2024 05:36 PM (IST)
Hero Image
गुरुग्राम में सड़क दुर्घटना में इंडसइंड बैंक के मैनेजर की मौत।
जागरण संवाददाता, गुरुग्राम। सेक्टर 40 थाना क्षेत्र में शनिवार रात 12 बजे सिग्नेचर टावर से स्टार मॉल की तरफ जाते समय अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार 28 वर्षीय युवक की मौत हो गई। वह इंडसइंड बैंक में प्रोजेक्ट मैनेजर थे। थाना पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के बाद स्वजन को सौंप दिया है। स्वजन की शिकायत पर लापरवाही का केस दर्ज किया है।

पुलिस ने बताया कि मूल रूप से चंडीगढ़ के सेक्टर 63 निवासी अभय करण मुदगिल गुरुग्राम के सुखराली गांव में रहते थे। वे साइबर हब के पास स्थित इंडसइंड बैंक में प्रोजेक्ट मैनेजर थे। बताया जाता है कि वह शनिवार रात 12 बजे अपनी बाइक से सिग्नेचर टावर से स्टार मॉल की तरफ जा रहे थे। इसी दौरान सेक्टर 30 के पास सर्विस रोड पर अज्ञात वाहन की बाइक से टक्कर हो गई। हादसे में गंभीर रूप से घायल अभय को पुलिस फोर्टिस अस्पताल ले गई। यहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

सीसीटीवी फुटेज की हो रही जांच

इस केस के आइओ एएसआई अनिल कुमार ने बताया कि टक्कर लगने से बाइक का अगला हिस्सा क्षतिग्रस्त हुआ है। इससे ऐसा लगता है कि या तो बाइक किसी वाहन के पीछे जा घुसी या सामने से गलत दिशा से आ रहे वाहन ने बाइक में टक्कर मारी। फिलहाल केस दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है। आसपास के सीसीटीवी कैमरे की फुटेज चेक की जाएगी।

ये भी पढ़ें- Gurugram Rains: गुरुग्राम में बारिश से मौसम हुआ सुहावना, लोगों को मिली गर्मी से राहत

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।