Gurugram: IPS विकास आरोड़ा बने गुरुग्राम के नए पुलिस कमिश्नर, 22 अगस्त को संभालेंगे चार्ज
आईपीएस विकास अरोड़ा गुरुग्राम के नए पुलिस कमिश्नर होंगे। इससे पहले वे फरीदाबाद पुलिस कमिश्नर की कमान संभाल रहे थे। वह 22 अगस्त को चार्ज संभालेंगे। इससे पहले भी वह गुरुग्राम में डीसीपी ईस्ट का प्रभार संभाल चुके हैं। दूसरी ओर गुरुग्राम में दो और अधिकारियों की जिम्मेदारियां बढ़ाई गई हैं। ममता सिंह को एडीजीपी ला एंड ऑर्डर के साथ-साथ आरटीसी भोंडसी का चार्ज दिया गया है।
By Edited By: Shyamji TiwariUpdated: Mon, 21 Aug 2023 09:09 PM (IST)
गुरुग्राम, जागरण संवाददाता। आईपीएस विकास अरोड़ा गुरुग्राम के नए पुलिस कमिश्नर होंगे। इससे पहले वे फरीदाबाद पुलिस कमिश्नर की कमान संभाल रहे थे। यहां पुलिस कमिश्नर के पद पर तैनात आईपीएस कला रामचंद्रन को ट्रांसफर कर एडीजीपी एडमिनिस्ट्रेशन लगाया गया है।
विकास अरोड़ा मंगलवार को गुरुग्राम में पदभार ग्रहण करेंगे। इससे पहले भी वह गुरुग्राम में डीसीपी ईस्ट का प्रभार संभाल चुके हैं। दूसरी ओर गुरुग्राम में दो और अधिकारियों की जिम्मेदारियां बढ़ाई गई हैं। ममता सिंह को एडीजीपी ला एंड ऑर्डर के साथ-साथ आरटीसी भोंडसी का चार्ज दिया गया है।
वीरेंद्र कुमार विज को डीसीपी ट्रैफिक के साथ-साथ डीसीपी ईस्ट का अतिरिक्त चार्ज दिया गया है। डीसीपी ईस्ट के रूप में तैनात नीतिश अग्रवाल को एसपी महेंद्रगढ़ के रूप में भेजा गया है।