Gurgaon Lok Sabha Seat: प्रवासी समाज पर दांव लगा सकती है जजपा, भाजपा को चुनौती देने के लिए कर रही उम्मीदवार की तलाश
गुड़गांव लोकसभा क्षेत्र में प्रवासी मतदाताओं की संख्या अच्छी खासी है। इनमें पूर्वांचल से जुड़े मतदाताओं की संख्या सबसे अधिक है। इसे ध्यान में रखकर जजपा प्रवासी समाज से आने वाले किसी सक्रिय सामाजिक कार्यकर्ता को चुनाव मैदान में उतार सकती है। भाजपा पिछले महीने ही अपने उम्मीदवार की घोषणा कर चुकी है। गुड़गांव लोकसभा क्षेत्र को भाजपा अपना मजबूत किला मानकर चल रही है।
आदित्य राज, गुरुग्राम। गुड़गांव लोकसभा क्षेत्र से मजबूत उम्मीदवार उतारने को लेकर जननायक जनता पार्टी (जजपा) का मंथन जारी है। पार्टी की नजर में कई उम्मीदवार हैं लेकिन भाजपा को बेहतर तरीके से कौन चुनौती दे सकता है, इस बारे में पार्टी निर्णय नहीं ले पा रही है।
अब चर्चा है कि पार्टी प्रवासी समाज से आने वाले उम्मीदवार पर भी दांव लगा सकती है। यह संकेत गुरुग्राम के शक्ति पार्क में भारतीय प्रवासी परिषद की ओर से जंग-ए-आजादी के नायक रहे मंगल पांडे के बलिदानी दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित समारोह का मुख्य अतिथि वरिष्ठ जजपा नेता व पूर्व उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला का बनना है।
भाजपा कर चुकी है उम्मीदवार की घोषणा
चुनावी जंग के दौरान इस तरह के आयोजन में किसी भी पार्टी के बड़े नेता का आना राजनीतिक दृष्टि से काफी मायने रखता है। भाजपा पिछले महीने ही अपने उम्मीदवार की घोषणा कर चुकी है। गुड़गांव लोकसभा क्षेत्र को भाजपा अपना मजबूत किला मानकर चल रही है।इस किले को भेदने के लिए दूसरी पार्टियां मजबूत उम्मीदवार की तलाश कर रही है। संभवत यही वजह है कि भाजपा के अलावा दूसरी पार्टियां अपना उम्मीदवार अब तक घोषित नहीं कर सकी हैं। इन पार्टियों में कुछ दिनों पहले तक भाजपा के साथ सत्ता में साझीदारी रही जजपा भी है।
गुड़गांव लोकसभा क्षेत्र में प्रवासी मतदाताओं की संख्या अच्छी खासी है। इनमें पूर्वांचल से जुड़े मतदाताओं की संख्या सबसे अधिक है। इसे ध्यान में रखकर जजपा प्रवासी समाज से आने वाले किसी सक्रिय सामाजिक कार्यकर्ता को चुनाव मैदान में उतार सकती है।
चर्चा है कि इसी को ध्यान में रखकर पूर्व उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने भारतीय प्रवासी परिषद सहित पूर्वांचल समाज से संबंधित विभिन्न संगठनों द्वारा संयुक्त रूप से आयोजित बलिदानी दिवस समारोह का मुख्य अतिथि बनना स्वीकार किया है।
प्रवासी समाज से किसी को मैदान में उतारने के कयास इसलिए भी लगाए जा रहे हैं क्योंकि समारोह में उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने भारतीय प्रवासी परिषद के अध्यक्ष डॉ. अजय तिवारी सहित पूर्वांचल समाज के कई सक्रिय सामाजिक कार्यकर्ताओं को पार्टी का पटका पहनाकर स्वागत किया।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।