Move to Jagran APP

Gurgaon Lok Sabha Seat: प्रवासी समाज पर दांव लगा सकती है जजपा, भाजपा को चुनौती देने के लिए कर रही उम्मीदवार की तलाश

गुड़गांव लोकसभा क्षेत्र में प्रवासी मतदाताओं की संख्या अच्छी खासी है। इनमें पूर्वांचल से जुड़े मतदाताओं की संख्या सबसे अधिक है। इसे ध्यान में रखकर जजपा प्रवासी समाज से आने वाले किसी सक्रिय सामाजिक कार्यकर्ता को चुनाव मैदान में उतार सकती है। भाजपा पिछले महीने ही अपने उम्मीदवार की घोषणा कर चुकी है। गुड़गांव लोकसभा क्षेत्र को भाजपा अपना मजबूत किला मानकर चल रही है।

By Aditya Raj Edited By: Abhishek Tiwari Updated: Mon, 08 Apr 2024 08:49 AM (IST)
Hero Image
Gurgaon Lok Sabha Seat: प्रवासी समाज पर दांव लगा सकती है जजपा
आदित्य राज, गुरुग्राम। गुड़गांव लोकसभा क्षेत्र से मजबूत उम्मीदवार उतारने को लेकर जननायक जनता पार्टी (जजपा) का मंथन जारी है। पार्टी की नजर में कई उम्मीदवार हैं लेकिन भाजपा को बेहतर तरीके से कौन चुनौती दे सकता है, इस बारे में पार्टी निर्णय नहीं ले पा रही है।

अब चर्चा है कि पार्टी प्रवासी समाज से आने वाले उम्मीदवार पर भी दांव लगा सकती है। यह संकेत गुरुग्राम के शक्ति पार्क में भारतीय प्रवासी परिषद की ओर से जंग-ए-आजादी के नायक रहे मंगल पांडे के बलिदानी दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित समारोह का मुख्य अतिथि वरिष्ठ जजपा नेता व पूर्व उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला का बनना है।

भाजपा कर चुकी है उम्मीदवार की घोषणा

चुनावी जंग के दौरान इस तरह के आयोजन में किसी भी पार्टी के बड़े नेता का आना राजनीतिक दृष्टि से काफी मायने रखता है। भाजपा पिछले महीने ही अपने उम्मीदवार की घोषणा कर चुकी है। गुड़गांव लोकसभा क्षेत्र को भाजपा अपना मजबूत किला मानकर चल रही है।

इस किले को भेदने के लिए दूसरी पार्टियां मजबूत उम्मीदवार की तलाश कर रही है। संभवत यही वजह है कि भाजपा के अलावा दूसरी पार्टियां अपना उम्मीदवार अब तक घोषित नहीं कर सकी हैं। इन पार्टियों में कुछ दिनों पहले तक भाजपा के साथ सत्ता में साझीदारी रही जजपा भी है।

गुड़गांव लोकसभा क्षेत्र में प्रवासी मतदाताओं की संख्या अच्छी खासी है। इनमें पूर्वांचल से जुड़े मतदाताओं की संख्या सबसे अधिक है। इसे ध्यान में रखकर जजपा प्रवासी समाज से आने वाले किसी सक्रिय सामाजिक कार्यकर्ता को चुनाव मैदान में उतार सकती है।

चर्चा है कि इसी को ध्यान में रखकर पूर्व उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने भारतीय प्रवासी परिषद सहित पूर्वांचल समाज से संबंधित विभिन्न संगठनों द्वारा संयुक्त रूप से आयोजित बलिदानी दिवस समारोह का मुख्य अतिथि बनना स्वीकार किया है।

प्रवासी समाज से किसी को मैदान में उतारने के कयास इसलिए भी लगाए जा रहे हैं क्योंकि समारोह में उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने भारतीय प्रवासी परिषद के अध्यक्ष डॉ. अजय तिवारी सहित पूर्वांचल समाज के कई सक्रिय सामाजिक कार्यकर्ताओं को पार्टी का पटका पहनाकर स्वागत किया।

चुनावी जंग के माहौल में है एक-एक मिनट का महत्व

राजनीतिक जानकारों का कहना है कि जजपा नेता व पूर्व उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला राजनीति के मजे हुए खिलाड़ी बन चुके हैं। चुनावी जंग के माहौल में उनका एक-एक मिनट काफी महत्व रखता है। बलिदानी समारोह में उनका आना यह दर्शा रहा है कि वह कोई चौंकाने वाला निर्णय लेंगे।

यदि जजपा ने प्रवासी समाज से किसी सक्रिय व्यक्ति को उम्मीदवार बना दिया और समाज के लोग उसके साथ जुड़ गए फिर गुड़गांव लोकसभा क्षेत्र में भाजपा से मुकाबला अच्छा हो सकता है। उम्मीदवार को प्रवासी समाज के लोगों को जोड़ने के लिए बहुत मशक्कत करनी होगी।

पूर्वांचल समाज से संबंधित मतदाताओं से संपर्क करना आसान है लेकिन बाकी प्रवासी मतदाताओं से संपर्क करना काफी मुश्किल क्योंकि अधिकतर कोठियों से लेकर ऊंची-ऊंची इमारतों में रहते हैं।

बलिदानियों का सम्मान ही राष्ट्र का सम्मान

जंग-ए-आजादी के नायक रहे मंगल पांडे बलिदानी दिवस समारोह को संबोधित करते हुए जजपा नेता व पूर्व उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने कहा कि बलिदानियों का सम्मान ही राष्ट्र का सम्मान है। बलिदानियों के स्वजन का ध्यान रखना हम सभी का कर्तव्य है।

उन्होंने कहा कि लाखों लोगों के बलिदान की बदौलत हमें आजादी मिली है। देश की एकता व अखंडता को मजबूत बनाए रखने के लिए सभी को मिलकर प्रयास करना होगा। उन्होंने हरियाणा के विकास में पूर्वांचल समाज की भूमिका की प्रशंसा की।

समारोह में भोजपुरी गायक माेहन राठौड़ सहित कई गायकों ने अपनी प्रस्तुति से माहौल को देशभक्तिमय बनाया। समारोह में बिहार के पूर्व पुलिस महानिदेशक एसके भारद्वाज, जजपा के जिलाध्यक्ष श्योचंद यादव, पूर्वांचल एकता मंच के अध्यक्ष संजय सिंह, प्रवासी एकता मंच के अध्यक्ष सत्येंद्र सिंह, जन सेवा समिति के अध्यक्ष रणधीर राय, डा. राजेंद्र प्रसाद फाउंंडेशन के अध्यक्ष राजेश पटेल, नीरज सिंह, डा. जेपी कुशवाहा, पूर्वांचल जन कल्याण संघ के अध्यक्ष उपेंद्र राय, अविनाश सिंह, संदीप सिंह, अनुज सिंह आदि विशेष रूप से शामिल हुए।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।