कांवड़ियों पर अज्ञात लोगों ने लाठी-डंडों से किया हमला, पांच घायल, गाड़ी भी क्षतिग्रस्त; देखें VIDEO
गुरुग्राम शहर में आज सुबह डांक कांवड़ लेकर आ रहे कांवड़ियों पर कुछ अज्ञात लोगों ने हमला कर दिया। जिसमें पांच कांवड़िये घायल हो गए। बाद में पथराव कर इनकी गाड़ी गाड़ी को भी क्षतिग्रस्त किया गया। मामले की सूचना पाकर मौके पर भारी पुलिस बल तैनात है। पुलिस अधिकारी ने बताया कि घटना की जांच की जा रही है।
संदीप गुलाटी, गुरुग्राम। डांक कांवड़ियों की गाड़ी पर अज्ञात लोगों ने शुक्रवार सुबह हमला कर दिया। इस हमले में पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। पथराव कर स्कॉर्पियो गाड़ी को क्षतिग्रस्त भी किया गया।
मौके पर भारी पुलिस बल तैनात है। यह घटना गुरुग्राम के सेक्टर 12 की है। जहां पर कांवड़िये डांक कांवड़ मंदिर में चढ़ाने गए थे। 28 जुलाई की रात प्रेम नगर नगर कालोनी और झुग्गी झोपड़ियां के लोगों के बीच झगड़ा हुआ था।
अब पुलिस ने गुरुग्राम के सेक्टर 12 में बनी झुग्गियों में हमलावरों की धडपकड़ शुरू की। प्रेम नगर कॉलोनी में हुए कांवड़ियों पर हमले की एक सीसीटीवी फुटेज सामने आई है।कांवड़ियों पर अज्ञात लोगों ने लाठी-डंडों से किया हमला, पांच घायल, गाड़ी भी क्षतिग्रस्त; देखें VIDEO pic.twitter.com/XN7EkAqz4N
— मोनू कुमार (@monu_kumar22) August 2, 2024
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।