Gurugram Restaurant: माउथ फ्रेशनर की जगह दी थी ड्राइ-आइस, मुंह में रखते ही होने लगी खून की उल्टियां; बिगड़ गई 5 लोगों की हालत
घटना के बाद से रेस्टारेंट बंद है। जिला फूड सेफ्टी आफिसर डॉ. रमेश चौहार ने कहा कि रेस्टोरेंट को नोटिस जारी किया गया है। इसमें पूछा गया कि आखिर किस कारण इस प्रकार की घटना हुई है। जवाब देने के बाद फूड सप्लाई विभाग यह तय करेगा कि रेस्टोरेंट का लाइसेंस रद्द करना है या नहीं। जवाब आने के बाद कार्रवाई की जाएगी।
जागरण संवाददाता, गुरुग्राम। सेक्टर 90 स्थित सफायर 90 ला फोरेस्टा रेस्टोरेंट में खाना खाने के बाद माउथ फ्रेशनर देने से मुंह से खून निकलने के मामले में पुलिस ने रेस्टोरेंट के मैनेजर को गिरफ्तार कर लिया। आरोपित की पहचान दिल्ली के कीर्ति नगर निवासी गगनदीप सिंह के रूप में की गई।
वहीं रेस्टोरेंट में पांच लोगों की हालत बिगड़ने पर सभी को आर्वी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। यहां तीन लोगों को डिस्चार्ज कर दिया गया। एक की स्थित सामान्य और एक की हल्की गंभीर है। बुधवार शाम तक इन दोनों को भी डिस्चार्ज किया जा सकता है।
ग्रेटर नोएडा के ओमिरान एक निवासी अंकित शनिवार रात अपनी पत्नी नेहा, मानिक अपनी पत्नी प्रीतिका और दीपक अरोड़ा अपनी पत्नी हिमानी के साथ गुरुग्राम के सेक्टर 90 स्थित सफायर 90 ला फोरेस्टा रेस्टोरेंट में खाना खाने गए थे।गुरुग्राम: माउथ फ्रेशनर खाने से पांच लोगों के मुंह से निकला खून
सेक्टर -90 में एक रेस्टोरेंट में खाना खाने गए दोस्त और परिवार के लोगों को वेटर द्वारा दिए गए माउथ फ्रेशनर खाने के बाद मुंह से खून निकलने के मामले में खेड़कीदौला थाने में साजिश व अन्य धाराओं के तहत केस दर्ज किया गया pic.twitter.com/0mfTFhFINn
— Abhishek Tiwari (@abhishe_tiwary) March 4, 2024
अंकित के मुताबिक खाना खत्म होने के बाद उन्हें रेस्टोरेंट की महिला वेटर अमृतपाल कौर ने माउथ फ्रेशनर के रूप में आइस क्यूब दिया। अंकित ने अपनी एक साल की बेटी को गोद लिया हुआ था, इसलिए उन्होंने माउथ फ्रेशनर नहीं खाया, जबकि उनकी पत्नी समेत पांच साथियों ने माउथ फ्रेशनर खा लिया। इसके बाद उनके मुंह में जलन पड़ने लगी।मुंह से खून निकलने लगा और उल्टी हुई।तुरंत ही सभी पांचों लोगों को सेक्टर 90 स्थित आर्वी हेल्थकेयर अस्पताल ले जाया गया। इसमें से तीन लाेगों की स्थिति गंभीर मिली।
स्थिति सुधरने पर किया गया डिस्चार्ज
दो की स्थिति ठीक होने पर उन्हें तुरंत ही घर भेज दिया गया। अन्य तीनों को आईसीयू में भर्ती किया गया। इसमें से एक मरीज को मंगलवार दोपहर डिस्चार्ज कर दिया गया। अभी दीपक की स्थित हल्की गंभीर बनी हुई है। इन्हें 24 घंटे अतिरिक्त आईसीयू में निगरानी के लिए रखा गया है।इनका इलाज करने वाले फिजीशियन डॉक्टर स्पर्श गुप्ता ने बताया कि दीपक की स्थिति पहले काफी गंभीर थी। इनकी इंडोस्कोपी करनी पड़ी।
इसमें खाने की नली में अल्सर भी दिखाई पड़ा है। धीरे-धीरे इनकी स्थिति भी ठीक हो रही है। बुधवार शाम को इन्हें भी डिस्चार्ज कर दिया जाएगा।अंकित ने बताया कि उनकी पत्नी की हालत फिलहाल ठीक है। अब वह घर पर हैं। डाक्टर ने उन्हें तीन सप्ताह के लिए खाने में लिक्विड लेने की सलाह दी है।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।