Move to Jagran APP

Elvish Yadav: स्‍नेक वेनम केस में ओडिशा से आया लेटर, दूसरे देशों के सांपों के अनुमति पत्र का मिलान करेगी पुलिस

बिग बास ओटीटी सीजन दो के विजेता यूट्यूबर एल्विश यादव और मशहूर सिंगर राहुल फाजिलपुरिया द्वारा 32 बोर के गाने की शूट के दौरान दूसरे देशों के सांपों के इस्तेमाल के मामले में पुलिस को ओडिशा के जिला भुवनेश्वर वन्यजीव वार्डन से जवाब मिल गया है। पुलिस ने पिछले साल दिसंबर में भुवनेश्वर वन्यजीव वार्डन को पत्र लिखा था। इसमें सांपों की अनुमति के बारे में पूछा गया था।

By Jagran News Edited By: Prateek Jain Updated: Mon, 01 Apr 2024 06:58 AM (IST)
Hero Image
स्‍नेक वेनम केस में ओडिशा से आया लेटर, दूसरे देशों के सांपों के अनुमति पत्र का मिलान करेगी पुलिस

विराट त्यागी, गुरुग्राम। बिग बास ओटीटी सीजन दो के विजेता यूट्यूबर एल्विश यादव और मशहूर सिंगर राहुल फाजिलपुरिया द्वारा 32 बोर के गाने की शूट के दौरान दूसरे देशों के सांपों के इस्तेमाल के मामले में पुलिस को ओडिशा के जिला भुवनेश्वर वन्यजीव वार्डन से जवाब मिल गया है।

पुलिस ने पिछले साल दिसंबर में भुवनेश्वर वन्यजीव वार्डन को पत्र लिखा था। इसमें सांपों की अनुमति के बारे में पूछा गया था। गाने के लिए सांप उपलब्ध कराने वाले दिल्ली के हार्दिक ने अनुमति होने का पत्र सौंपा था। अब भुवनेश्वर से मिले जवाब का पुलिस हार्दिक के दस्तावेज से मिलान करेगी।

PFA ने की थी पु‍लिस से शि‍कायत

पिछले साल अक्टूबर में पीपल फार एनिमल (पीएफए) की तरफ से पुलिस को शिकायत दी गई थी। पुलिस को शिकायत मिलने के बाद गायक राहुल फाजिलपुरिया को जांच शामिल किया गया था।

फाजिलपुरिया ने जांच में दिल्ली के झाड़ौदा निवासी हार्दिक का नाम देते हुए बताया था कि उसके पास दूसरे देश के सांप (एजोटिक सांप) और छिपकली (इगुआना) रखने की अनुमति है।

इस पर पुलिस ने हार्दिक को जांच शामिल करते हुए अनुमति पत्र मांगे थे। हार्दिक की तरफ से दिखाए गए पत्र में ओडिशा के भुवनेश्वर वन्यजीव वार्डन से अनुमति थी। इसके बाद पुलिस ने भुवनेश्वर वन्यजीव वार्डन को अनुमति पत्र को सत्यापित करने के लिए पत्र लिखा था।

हार्दिक की तरफ से तीन सांपों और एक छिपकली के बारे में दस्तावेज पुलिस को दिखाए गए थे। उसमें मैक्सिकन ब्लैक किंग प्रजाति का सांप, रेड टेल सांप व कार्न सांप और कामन छिपकली (इगुआना) के बारे में लिखा था।इस मामले में एल्विश और राहुल फाजिलपुरिया के विरुद्ध अदालत के आदेश पर वन्यजीव के साथ क्रूरता और अभद्र भाषा को लेकर बादशाहपुर थाने में शनिवार को केस भी दर्ज किया गया है।

कहां पाए जाते हैं सांप

1.मैक्सिकन ब्लैक किंग सांप: अमेरिका के ऐरिजोना से मैक्सिको के बीच में पाया जाता है।

2. रेड टेल सांप: कोलंबिया, दक्षिण अमेरिका में पाया जाता है।

3. कार्न सांप: अमेरिका के जर्सी और फ्लोरिडा के बीच पाया जाता है।

4. कामन इगुआना (छिपकली) : मैक्सिको से ब्राजील के बीच में पाई जाती है।

मामले में गहनता से जांच की जा रही है। मुख्य वन्यजीव वार्डन भुवनेश्वर से पत्र का जवाब आ गया है। हार्दिक की तरफ से दिए गए दस्तावेज और भुवनेश्वर से आए सत्यापन के पत्र का मिलान किया जाएगा। इसके बाद आगे की कार्रवाई होगी। - वरुण दहिया, एसीपी क्राइम

यह भी पढ़ें -

Elvish Yadav: '...हमें एल्विश यादव चाहिए', चिल्ला-चिल्लाकर वीडियो वायरल करनेवाला शख्स गिरफ्तार

Elvish Yadav ने उड़ाया Manisha Rani का मजाक, पलटवार करते हुए बोले- 'वो दूसरों के लाइफ की...'

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।