Elvish Yadav: स्नेक वेनम केस में ओडिशा से आया लेटर, दूसरे देशों के सांपों के अनुमति पत्र का मिलान करेगी पुलिस
बिग बास ओटीटी सीजन दो के विजेता यूट्यूबर एल्विश यादव और मशहूर सिंगर राहुल फाजिलपुरिया द्वारा 32 बोर के गाने की शूट के दौरान दूसरे देशों के सांपों के इस्तेमाल के मामले में पुलिस को ओडिशा के जिला भुवनेश्वर वन्यजीव वार्डन से जवाब मिल गया है। पुलिस ने पिछले साल दिसंबर में भुवनेश्वर वन्यजीव वार्डन को पत्र लिखा था। इसमें सांपों की अनुमति के बारे में पूछा गया था।
PFA ने की थी पुलिस से शिकायत
पिछले साल अक्टूबर में पीपल फार एनिमल (पीएफए) की तरफ से पुलिस को शिकायत दी गई थी। पुलिस को शिकायत मिलने के बाद गायक राहुल फाजिलपुरिया को जांच शामिल किया गया था।कहां पाए जाते हैं सांप
1.मैक्सिकन ब्लैक किंग सांप: अमेरिका के ऐरिजोना से मैक्सिको के बीच में पाया जाता है। 2. रेड टेल सांप: कोलंबिया, दक्षिण अमेरिका में पाया जाता है।3. कार्न सांप: अमेरिका के जर्सी और फ्लोरिडा के बीच पाया जाता है।4. कामन इगुआना (छिपकली) : मैक्सिको से ब्राजील के बीच में पाई जाती है।यह भी पढ़ें -मामले में गहनता से जांच की जा रही है। मुख्य वन्यजीव वार्डन भुवनेश्वर से पत्र का जवाब आ गया है। हार्दिक की तरफ से दिए गए दस्तावेज और भुवनेश्वर से आए सत्यापन के पत्र का मिलान किया जाएगा। इसके बाद आगे की कार्रवाई होगी। - वरुण दहिया, एसीपी क्राइम
Elvish Yadav: '...हमें एल्विश यादव चाहिए', चिल्ला-चिल्लाकर वीडियो वायरल करनेवाला शख्स गिरफ्तार
Elvish Yadav ने उड़ाया Manisha Rani का मजाक, पलटवार करते हुए बोले- 'वो दूसरों के लाइफ की...'