दहेज में सोने की चेन नहीं मिलने पर शख्स ने कर दी पत्नी की हत्या, तीन साल बाद पति को आजीवन कारावास
गुरुग्राम में मानेसर के गांव नाहरपुर में एक शख्स ने दहेज में सोने की चेन और अंगूठी नहीं देने पर पत्नी की हत्या कर दी थी। घटना करीब तीन साल पहले की है। अब कोर्ट ने आरोपी पति को आजीवन कारावास की सजा सुनाई है। आरोपी यूपी के इटावा का रहनेवाला है। घटना के वक्त दंपती मानेसर में किराए पर रहता था।
By Jagran NewsEdited By: Sonu SumanUpdated: Fri, 17 Nov 2023 04:39 PM (IST)
जागरण संवाददाता, गुरुग्राम। दहेज की मांग पूरी न करने पर करीब तीन साल पहले पत्नी की मारपीट के बाद हत्या करने के मामले में जिला अदालत ने पति कुलदीप को दोषी ठहराते हुए आजीवन कारावास की सजा दी है। इसके साथ ही अदालत ने 50 हजार रुपये का जुर्माना लगाया था। यह आदेश अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश सुनील कुमार दीवान की अदालत ने दिया है।
फॉरेंसिक जांच रिपोर्ट में सामने आया था कि पहले पत्नी को डंडे से पीटा गया था। उसके बाद बेहोशी की हालत में जबरदस्ती उसके मुंह में पानी डाला गया था। इसके चलते उसकी मौत हो गई थी। दोषी पति मूल रूप से उत्तर प्रदेश के जिला इटावा के बकौली का रहना वाला है। वारदात के समय मानेसर के गांव नाहरपुर में किराए पर रहता था। दोषी अपनी पत्नी आशा से सोने की अंगूठी और चेन की डिमांड करता था।
ये भी पढ़ें- Harrdy Sandhu: जहरीली हवा ने सिंगर हार्डी संधू को डराया, गुरुग्राम में पंजाबी गायक का शो कैंसिल
दहेज की मांग को लेकर करता था परेशान
मृतक आशा कि के भाई इटावा निवासी ओलविन ने पुलिस को दी शिकायत में बताया था कि वह अपनी बहन और जीजा कुलदीप के साथ ही गांव नाहरपुर में किराए पर रहता थे। 16 नवंबर 2016 को बहन की शादी कुलदीप के साथ की थी। उन्होंने बताया कि बहन ने कई बार बताया था कि कुलदीप सोने की अंगूठी और चेन के लिए परेशान करता है। 21 सितंबर 2020 को काम के लिए कंपनी चला गया था। वहां पर सूचना मिली कि बहन की मौत हो गई।
पहले आत्महत्या की बात कही गई
उनका आरोप था कि कुलदीप ने बहन के साथ दहेज को लेकर झगड़ा करते हुए मारपीट की। इसके बाद बहन ने परेशान होकर जहरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या कर ली। जांच में आशा के कपड़े और पायल से खून के निशान मिले थे। पोस्टमार्टम की रिपोर्ट में खुलासा हुआ कि उनकी मौत बेहोसी के बाद उनके मुंह में लगातार पानी डालने से हुई थी। दोनों पक्षों को सुनने के बाद अदालत ने दोषी पति को आजीवन कारावास की सजा दी।ये भी पढ़ें- Air Pollution: सांस लेने लायक नहीं NCR की हवा, नारनौल में सबसे ज्यादा प्रदूषण; फरीदाबाद में भी बिगड़े हालात
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।