Gurugram News: पहले महिला की कार को मारी टक्कर, फिर गाली दी और किए गंदे इशारे; पुलिस ने किया गिरफ्तार
पीड़ित महिला एक प्राइवेट बैंक में काम करती हैं। पुलिस ने बताया कि वह अपने ड्राइवर के साथ अपनी कार में अपने कार्यालय जा रही थी तब ही अंसल दीक्षित ने वजीराबाद ट्रैफिक सिग्नल पर अपनी एसयूवी से उनकी कार को पीछे से टक्कर मार दी।
By Jagran NewsEdited By: Jagran News NetworkUpdated: Thu, 02 Mar 2023 10:57 AM (IST)
गुरुग्राम, पीटीआइ। दिल्ली एनसीआर के गुरुग्राम इलाके में एक महिला को गाली देने और अश्लील इशारे करने के आरोप में पुलिस ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान अंसल दीक्षित के रूप में हुई है। पुलिस ने बताया कि यहां महिला की कार को पीछे से टक्कर मारने, कथित रूप से गाली देने और अश्लील इशारे करने के आरोप में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है।
महिला के साथ अभद्र व्यवहार करने वाला 24 वर्षीय आरोपी अंसल दीक्षित दिल्ली के वसंत कुंज इलाके में रहता है। पुलिस ने कहा कि महिला कि गाड़ी को टक्कर मारने वाले व्यक्ति ने कथित तौर पर महिला को जान से मारने की धमकी भी दी है। इसके बाद महिला काफी डर गई और पुलिस को इसकी जानकारी दी
बता दें कि पीड़ित महिला एक प्राइवेट बैंक में काम करती हैं। पुलिस ने बताया कि वह अपने ड्राइवर के साथ अपनी कार में अपने कार्यालय जा रही थी, तब ही अंसल दीक्षित ने वजीराबाद ट्रैफिक सिग्नल पर अपनी एसयूवी से उनकी कार को पीछे से टक्कर मार दी।
पुलिस ने कहा कि इसके बाद आरोपी अपनी कार से बाहर निकला और शिकायतकर्ता के चालक के साथ दुर्व्यवहार करने लगा। जब महिला ने इस पर आपत्ति जताई तो दीक्षित ने महिला की कार का दरवाजा खोल दिया और उस पर अश्लील इशारे किए। उन्होंने उसके साथ गाली-गलौज भी की और जान से मारने की धमकी भी दी।
इन सभी घटनाओं के बाद महिला ने महिला हेल्पलाइन इमरजेंसी नंबर 112 पर पुलिस को सूचना दी कि उनके साथ उक्त व्यक्ति ने अभद्रता की है। उनकी शिकायत पर पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। उन्होंने कहा कि पुरुष और महिला दोनों को सेक्टर 53 पुलिस स्टेशन लाया गया, जहां उसने शिकायत दर्ज कराई गई।
महिला की शिकायत के आधार पर असंल दीक्षित के खिलाफ भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धारा 341 (गलत कारावास), 506 (आपराधिक धमकी) और 509 (एक महिला की गरिमा का अपमान करना) के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है। सेक्टर 53 थाना प्रभारी इंस्पेक्टर अमित कुमार ने कहा कि हमने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और उसकी कार जब्त कर ली है। हम उससे पूछताछ कर रहे हैं।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।