Gurugram: स्पाइसजेट एयरलाइंस के कॉल सेंटर को बम से उड़ाने की धमकी देने वाला गिरफ्तार, मजाक में किया था कॉल
Gurugram Crime News उद्योग विहार स्थित स्पाइसजेट एयरलाइंस के कॉल सेंटर में फोन कर धमाका होने की झूठी सूचना देने के आरोपित को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपित सिलीगुड़ी में एक कॉल सेंटर में काम करता है। पूछताछ में आरोपित ने बताया कि उसने मजाक में ही बम धमाका होने की सूचना दी थी। पुलिस आरोपित से पूछताछ कर रही है।
By Jagran NewsEdited By: GeetarjunUpdated: Sat, 24 Jun 2023 11:53 PM (IST)
गुरुग्राम, जागरण संवाददाता। उद्योग विहार स्थित स्पाइसजेट एयरलाइंस के कॉल सेंटर में फोन कर धमाका होने की झूठी सूचना देने के आरोपित को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपित सिलीगुड़ी में एक कॉल सेंटर में काम करता है। पूछताछ में आरोपित ने बताया कि उसने मजाक में ही बम धमाका होने की सूचना दी थी।
पुलिस आरोपित से पूछताछ कर रही है। 21 जून को उद्योग विहार के स्पाइसजेट एयरलाइंस कॉल सेंटर में किसी व्यक्ति ने बम धमाका होने की सूचना दी थी। उद्योग विहार थाना पुलिस ने अज्ञात आरोपित के विरुद्ध मामला दर्ज कर जांच शुरू की।
पुलिस टीम जिस फोन से धमकी दी गई थी उस फोन लोकेशन की आधार पर सिलीगुड़ी पहुंची। पुलिस ने सिलीगुड़ी में सुनील झा नामक व्यक्ति को गिरफ्तार किया। पूछताछ में आरोपित ने पुलिस को बताया कि सिलीगुड़ी में एक कॉल सेंटर में काम करता है। मजाक में बम होने संबंधी काल कर दी थी।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।