Gurugram: कंस्ट्रक्शन साइट पर पानी भरे गड्ढे में 8 बच्चे डूबे, छह के निकाले शव; बाकी की तलाश जारी
Gurugram News गुरुग्राम में कंस्ट्रक्शन साइट पर पानी भरे गड्ढे आठ बच्चे नहाने के लिए कूदे थे। लेकिन गड्ढा गहरा होने से सभी डूब गए और दलदल में फंसकर छह की मौत हो गई। जिनके शव निकाल लिए गए हैं। बाकी दो बच्चों की तलाश जारी है।
By Satyendra SinghEdited By: GeetarjunUpdated: Sun, 09 Oct 2022 09:36 PM (IST)
गुरुग्राम, जागरण संवाददाता। दिल्ली से सटे हरियाणा के गुरुग्राम में एक दर्दनाक घटना सामने आई है। गुरुग्राम के सेक्टर 110-ए में एक बिल्डर की करीब चार एकड़ भूमि पर बारिश का पानी भरने से बने तालाब में नहाते वक्त आठ बच्चे डूब गए। छह बच्चों के शव निकाल लिए गए हैं। अन्य की तलाश की जा रही है। घटना रविवार दोपहर बाद करीब चार बजे हुई।
बच्चों के एक साथी ने ही अपनी कालोनी (शंकर विहार कालोनी) में जाकर बताया तो स्वजन मौके पर आए और बच्चों की तलाश शुरू की। जब बच्चे नहीं मिले तो प्रशासन को सूचना दी। दमकल, पुलिस और स्टेट डिजास्टर रिपांस फोर्स (SDRF) के जवान तथा गोताखोर पहुंचे। रात नौ बजे तक छह बच्चों के शव निकाले जा चुके थे। अन्य की तलाश जारी है।
मुख्यमंत्री ने जताया दुख
घटनास्थल पर पहुंचे उपायुक्त निशांत कुमार यादव ने बताया कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने घटना पर दुख व्यक्त करते हुए बच्चों के स्वजन को दो-दो लाख रुपये की सहायता राशि देने की घोषणा की है। बताते हैं कि उक्त जमीन को एक नामी बिल्डर ने खरीद रखा है।
ये भी पढ़ें- Delhi: दिल्ली में भरभराकर गिरा मकान, चार को किया रेस्क्यू; कई के दबे होने की आशंका
जमीन के लिए हुई खुदाई से हो गया गड्ढा
जमीन से मिट्टी की खुदाई करने से जगह खाली हो गई है। कई दिन से हो रही तेज बारिश से चार एकड़ जमीन तालाब का रूप ले चुकी है। पूरा क्षेत्र तालाब बन चुका है और बीच में करीब पंद्रह से बीस फुट गहराई है। पास में ही शंकर विहार कालोनी है, जिसमें बच्चों के परिवार हैं।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।