Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मोस्ट वांटेड गैंगस्टर मैनपाल बादली गिरफ्तार, सात लाख का इनामी बदमाश कंबोडिया से लाया गया भारत

    Updated: Wed, 03 Sep 2025 11:19 AM (IST)

    कुख्यात गैंगस्टर मैनपाल बादली जिस पर सात लाख रुपये का इनाम था को एसटीएफ ने कंबोडिया से डिपोर्ट कराकर गिरफ्तार कर लिया है। मैनपाल बादली को 10 दिन पहले कंबोडिया में हिरासत में लिया गया था। हत्या हत्या के प्रयास और फिरौती जैसे कई मामलों में उसकी तलाश थी। वह 2018 में पैरोल पर जेल से बाहर आने के बाद विदेश भाग गया था ।

    Hero Image
    कुख्यात गैंगस्टर मैनपाल बादली की फाइल फोटो। सौजन्य- जागरण

    जागरण संवाददाता, गुरुग्राम। कुख्यात गैंगस्टर मैनपाल बादली को एसटीएफ ने कंबोडिया से डिपोर्ट कराकर एयरपोर्ट से गिरफ्तार किया। उसे 10 दिन पहले कंबोडिया में हिरासत में लिया गया था। उसके ऊपर सात लाख रुपये का इनाम घोषित था। हत्या, हत्या के प्रयास, फिरौती सहित कई मामलों में उसकी तलाश थी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मैनपाल बादली मूल रूप से झज्जर जिले के बादली गांव का रहने वाला है। वर्ष 2000 में उसने अपराध की दुनिया में कदम रखा। अपने चाचा की हत्या का बदला लेने के बाद उसने एक के बाद एक कई हत्याएं कीं।

    उल्लेखनीय है कि 29 अगस्त 2018 को पैरोल पर जेल से बाहर आने के बाद वह विदेश भाग गया था। कंबोडिया में रहकर वहीं से अपना गैंग ऑपरेट कर रहा था। एसटीएफ के आईजी सतीश बालन ने दोपहर एक बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस कर मैनपाल बादली की गिरफ्तारी से लेकर जानकारी दी है। 

    गुरुग्राम के पते पर बनवाया था फर्जी पासपोर्ट

    एसटीएफ आईजी सतीश बालन ने बताया कि मैनपाल बादली काफी समय से अपराध में सक्रिय नहीं था। वह वहां की एक महिला के साथ लिव-इन में रह रहा था। उसके तीन बच्चे भी हैं। वहां पर वह रेस्टोरेंट का बिजनेस चला रहा था। कुछ महीनों पहले तकनीकी आधार पर उसे चिन्हित किया गया। इसके बाद उसे भारत डिपोर्ट करने की प्रक्रिया शुरू की गई।

    मैनपाल बादली गुरुग्राम की भोंडसी जेल में हुए मर्डर केस में भगोड़ा घोषित था। मैनपाल बादली को 2010 में हत्या के तीन मामले में आजीवन कारावास की सजा सुनाई गई थी। इसने गुरुग्राम के पते पर फर्जी पासपोर्ट बनवाया था और करीब सवा करोड़ रुपये की नकदी के साथ 2019 में कोलकाता एयरपोर्ट से कंबोडिया फरार हो गया था।

    comedy show banner
    comedy show banner