Move to Jagran APP

यात्रीगण कृपया ध्यान दें! आज रद्द रहेगी मुज्जफरपुर एक्सप्रेस, जलभराव होने के कारण कई ट्रेनें प्रभावित

पोरबंदर से दिल्ली (Delhi to Bihar Train) और बिहार जाने वालों के लिए बुरी खबर है। मुज्जफरपुर एक्सप्रेस को आज रद्द कर दिया गया है। बारिश के कारण हुए जलभराव और जगह -जगह पर निर्माण कार्य के कारण कई ट्रेनें प्रभावित हैं। कुछ निरस्त हैं तो इसके अलावा दूसरे रूट पर चलने वाली ट्रेनें भी देरी से चल रही हैं। इससे यात्रियों को भारी परेशानी हो रही है।

By Jagran News Edited By: Monu Kumar Jha Updated: Sat, 20 Jul 2024 12:20 PM (IST)
Hero Image
Gurugram News: बारिश और जलभराव के कारण मुज्जफरपुर एक्सप्रेस रद्द। फाइल फोटो
जागरण संवाददाता, गुरुग्राम। पोरबंदर से चलकर गुड़गांव, दिल्ली होते हुए बिहार के मुजफ्फरपुर जाने वाली 19269 मुज्जफरपुर एक्सप्रेस शनिवार को निरस्त रहेगी। पश्चिम रेलवे के पोरबंदर–कानालुस रेल खंड (पोरबंदर-राणावाव स्टेशन) के मध्य जल भराव के कारण रेल यातायात प्रभावित हुआ है।

जलभराव होने के कारण कई ट्रेनें प्रभावित

उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के अनुसार जलभराव होने के कारण कई ट्रेनें प्रभावित हुई हैं। इसमें गुड़गांव से होकर गुजरने वाली 19269 पोरबंदर-मुजफ्फरपुर रेलसेवा भी शामिल है। वैसे ट्रेन शाम छह बजकर 38 मिनट पर गुड़गांव रेलवे स्टेशन पहुंचती है। आज यह ट्रेन निरस्त रहेगी।

यह भी पढ़ें: Haryana Weather: मौसम में बदलाव के साथ बढ़ी उसम, हरियाणा का ये जिला रहा सबसे गर्म; जानिए आज कैसा रहेगा तापमान

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।