Move to Jagran APP

Elvish Yadav: 32 बोर गाने की शूटिंग से ही हुआ था नोएडा की रेव पार्टी का भंडाफोड़, ऐसे खुला था पूरा मामला

नोएडा पुलिस को शिकायत देने वाले पीएफए (पीपल फॉर एनिमल) के सदस्य गौरव गुप्ता ने बताया कि उन्होंने 32 बोर गाने में एल्विश यादव और सिंगर फाजिलपुरिया के साथ ही अन्यों के हाथों में दूसरे देश के सांपों को देखा था। इसके बाद उन्होंने इसकी जानकारी जुटानी शुरू की। नोएडा पुलिस ने दो नंवबर की देर रात को पांच संपेरों को गिरफ्तार किया था।

By virat tyagi Edited By: Sonu Suman Updated: Fri, 29 Mar 2024 06:01 PM (IST)
Hero Image
32 बोर गाने की शूटिंग से ही हुआ था नोएडा की रेव पार्टी का भंडाफोड़।
विराट त्यागी, गुरुग्राम। नोएडा में एक रेव पार्टी में सांपों के जहर का इस्तेमाल का भंडाफोड़ गुरुग्राम में शूट हुए 32 बोर गाने से ही हुआ था। इसके बाद इस मामले की परतें खुलने के साथ ही बिग बॉस ओटीटी विजेता और यूट्यूबर एल्विश यादव की मुश्किलें बढ़ती हुई चली गई।

रेव पार्टी में सांपों के जहर के मामले में जमानत मिलने के बाद गुरुग्राम अदालत ने बृहस्पतिवार को 32 बोर गाने में दूसरे देशों के सांपों के इस्तेमाल को लेकर एल्विश यादव पर मामला दर्ज करने के आदेश दिए है। नोएडा की रेव पार्टी में रेड के दौरान नौ सांप और 20 एमएल सांप का जहर बरामद किया था। नोएडा के सेक्टर-49 थाना पुलिस ने इस मामले में विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज किया था। नोएडा से अजगर, कोबरा और दो मुंहा सांप बरामद किए थे।

ये भी पढ़ेंः फिर बढ़ी Elvish Yadav की मुसीबतें, गाने की शूटिंग में सांपों के इस्तेमाल पर कोर्ट ने दिया मुकदमा दर्ज करने का आदेश

गाने में सांप दिखने के बाद जानकारी जुटानी शुरू क

नोएडा पुलिस को शिकायत देने वाले पीएफए (पीपल फॉर एनिमल) के सदस्य गौरव गुप्ता ने बताया कि उन्होंने 32 बोर गाने में एल्विश यादव और सिंगर फाजिलपुरिया के साथ ही अन्यों के हाथों में दूसरे देश के सांपों को देखा था। इसके बाद उन्होंने इसकी जानकारी जुटानी शुरू की।

उन्होंने बताया कि एल्विश यादव के करीबी राहुल यादव से जब संपर्क किया गया तो पहले वह सांपों की बात को लेकर ठीक से बात नहीं कर रहा था। जब उन्होंने एल्विश यादव का नाम लिया तो वह रेव पार्टी में सांपों का जहर लाने के लिए तैयार हुआ था। नोएडा पुलिस टीम ने दो नंवबर की देर रात को पांच संपेरों को एक सांपों के जहर के साथ गिरफ्तार किया था।

रेव पार्टी के बाद पंजाब के मोहाली में बरामद हुए सात सांप

रेवा पार्टी का भंडाफोड़ होने के बाद सांपों की बरामदगी की कोशिश की जा रही थी। पीएफए सदस्य को सूचना मिली थी कि मोहाली के खरड़ बस स्टैंड के पास तस्कर सिकंदर मौजूद है। उन्होंने इसकी सूचना खरड़ पुलिस को दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर सिकंदर को हिरासत में ले लिया। सिकंदर की जांच की गई तो उसके बैग से चार कोबरा और तीन अन्य प्रजाति के सांप मिले।

उन्होंने बताया कि जो सांप पंजाब के मोहाली में बरामद किए गए थे। वह सांप ही 32 बोर गाने में इस्तेमाल किए गए थे। रेव पार्टी में सांपों का भंडाफोड़ होने पर इन सांपों को छुपाया जा रहा था।

दूसरे देशों के सांप अभी तक नहीं हुए बरामद

32 बोर गाने की शूटिंग में पीएफए की तरफ से शिकायत मिलने के बाद गुरुग्राम पुलिस ने जांच में पाया था कि दूसरे देश के सांपों की अनुमति दिल्ली के झाड़ौदा निवासी हार्दिक आनंद के पास है। अभी इस मामले में हार्दिक आनंद की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है। अभी तक इस मामले में दूसरे देशों के सांपों की बरामदगी नहीं हो सकी है। मोहाली अदालत में हार्दिक की अग्रिम जमानत खारिज हो चुकी है।

ये भी पढे़ं- अरविंद केजरीवाल की जगह लेंगी सुनीता? अगले 48 घंटों के अंदर दिल्ली में हो सकता है बड़ा फेरबदल

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।