Move to Jagran APP

गुरुग्राम से कुख्यात गैंगस्टर कौशल की पत्नी गिरफ्तार, होटल संचालकों से मांगी थी 2-2 करोड़ की रंगदारी

गुरुग्राम पुलिस ने कुख्यात गैंगस्टर कौशल की पत्नी मनीषा को गिरफ्तार किया है। मनीषा पर बिलासपुर ओल्ड राव होटल समेत चार होटल संचालकों से दो-दो करोड़ की रंगदारी मांगने का आरोप है। पुलिस ने मनीषा को मानेसर क्राइम ब्रांच की टीम ने देवीलाल कॉलोनी से पकड़ा। मनीषा पर 20 हजार रुपये का इनाम घोषित था। 20 सितंबर को इस गिरोह के चार शूटर पकड़े गए थे।

By Vinay Trivedi Edited By: Sonu Suman Updated: Mon, 11 Nov 2024 04:58 PM (IST)
Hero Image
गुरुग्राम से कुख्यात गैंगस्टर कौशल की पत्नी गिरफ्तार।
जागरण संवाददाता, गुरुग्राम। बिलासपुर इलाके ओल्ड राव होटल समेत चार होटल संचालकों से दो-दो करोड़ की रंगदारी मांगने के मामले में गुरुग्राम पुलिस ने कुख्यात गैंगस्टर कौशल की पत्नी मनीषा को सोमवार दोपहर गिरफ्तार कर लिया। इसे मानेसर क्राइम ब्रांच की टीम ने देवीलाल कॉलोनी से पकड़ा। इसके कहने पर ही 20 सितंबर को मुठभेड़ के दौरान पकड़े गए चार आरोपितों ने रंगदारी के लिए धमकी दी थी।

एसीपी क्राइम वरुण दहिया ने बताया कि 15 सितंबर को बिलासपुर स्थित एक होटल के मैनेजर ने थाने में दो करोड़ की रंगदारी मांगे जाने की धमकी दी थी। फोन करने वाले ने अपना परिचय कौशल चौधरी तथा अमित डागर गिरोह के सदस्य के रूप में कराया था। केस दर्ज होने के बाद क्राइम ब्रांच की टीमें मामले की जांच में जुटी थीं। 20 सितंबर को क्राइम ब्रांच की कई टीमों ने मानेसर घाटी के पास नाकेबंदी कर कौशल गिरोह के चार शूटरों को मुठभेड़ के दौरान पकड़ लिया था।

मनीषा पर 20 हजार का इनाम घोषित था

इनकी पहचान शक्ति पार्क निवासी सचिन उर्फ गजनू, नाहरपुर रूपा निवासी कृष्ण, संजय और रोहतक के खेरड़ी गांव निवासी अनीस के रूप में की गई थी। इनसे पूछताछ में सेक्टर 29 से विजय काली को गिरफ्तार किया गया था। विजय से पूछताछ में कौशल की पत्नी मनीषा के बारे में जानकारी मिली। इसके बाद मानेसर क्राइम ब्रांच की टीम ने जांच करते हुए सोमवार को नाहरपुर रूपा निवासी मनीषा को भी गिरफ्तार कर लिया। इस पर 20 हजार रुपये का इनाम घोषित था।

नीमराना के होटल में फायरिंग, पंजाब से मंगाए थे शूटर

मनीषा से पुलिस पूछताछ में पता चला कि गुरुग्राम के होटल संचालकों को रंगदारी के लिए धमकी देने से दो दिन पहले कौशल गिरोह के गुर्गों ने राजस्थान के नीमराना स्थित होटल हाइवे किंग पर फायरिंग की थी। उससे भी रुपये मांगे गए थे। यहां फायरिंग के लिए पंजाब से पांच शूटर बुलाए गए थे।

मनीषा के खिलाफ अवैध वसूली, हत्या, धोखाधड़ी के संबंध में तीन केस गुरुग्राम में दर्ज हैं। आरोपित इससे पहले भोंडसी व पंजाब की होशियारपुर जेल में भी रह चुकी है। 2019 में खांडसा मंडी में रंगदारी के मामले में इसे पकड़ा गया था। 2020 में बेल पर बाहर आने के बाद यह फिर सक्रिय हो गई। इसके कब्जे से दो मोबाइल फोन बरामद किए गए हैं।

छह दिन के पुलिस रिमांड पर

एसीपी वरुण दहिया ने बताया कि पुलिस टीम ने महिला को न्यायालय में पेश कर छह दिन के रिमांड पर लिया है। रिमांड के दौरान आरोपित से विभिन्न राज्यों में अंजाम दी गई वारदात के संबंध में गहनता से पूछताछ की जाएगी। गिरोह के गुर्गों के बारे में जानकारी मिल सकेगी।

यह भी पढ़ेंः जल्द आएगा DUSU चुनाव का रिजल्ट, दिल्ली HC ने दी मतगणना शुरू करने की इजाजत

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।