Gurugram: एक और युवक की रिपोर्ट आई पॉजिटिव, प्रदेश में कोरोना के कुल 42 मामले हुए
गुरुग्राम में कोरोना के मरीज बढ़ रहे हैं। शनिवार को एक और पुरुष की रिपोर्ट में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है। जिले में सक्रिय मामलों की संख्या बढ़कर 42 पहुंच गई है। जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डा. जयप्रकाश ने बताया कि को 77 संदिग्धों के सैंपल लिए गए हैं। इसमें 59 एंटीजन और 18 आरटीपीसीआर से सैंपल लिए गए हैं।
जागरण संवाददाता, गुरुग्राम। कोरोना के मरीज बढ़ रहे है। शनिवार को एक और पुरुष की रिपोर्ट में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है। जिले में सक्रिय मामलों की संख्या बढ़कर 42 पहुंच गई है। जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डा. जयप्रकाश ने बताया कि को 77 संदिग्धों के सैंपल लिए गए हैं। इसमें 59 एंटीजन और 18 आरटीपीसीआर से सैंपल लिए गए।
संक्रमित की कोई ट्रेवल हिस्ट्री नहीं मिली
उन्होंने बताया कि इसमें दो संक्रमित की रिकवरी हुई है। जबकि, पांच सक्रमितों का होम आइसोलेट कर इलाज चल रहा है। उन्होंने बताया कि सेक्टर-43 निवासी 25 वर्षीय युवक की जांच रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है। संक्रमित पुरुष की कोई ट्रेवल हिस्ट्री नहीं है।
ये भी पढ़ें- Gurugram: एक फॉल्ट ने हजारों लोगों को किया परेशान, सुबह-सुबह ही हो गई बिजली-पानी की किल्लत