गुरुग्राम में पुलिस रडार पर गैंगस्टरों की पत्नियां, पतियों के जेल जाने पर संभाल रही गिरोह की कमान
कुख्यात गैंगस्टर पतियों के जेल जाने के बाद उनका गिरोह संभाल रहीं पत्नियां अब गुरुग्राम पुलिस के रडार पर हैं। गुरुग्राम पुलिस अब अन्य गैंगस्टरों की पत्नियों की गतिविधियों पर भी नजर रख रही है। देखा जा रहा है किस अपराधी की पत्नी उसके जेल जाने के बाद गिरोह का संचालन कर रही है। फरुखनगर क्राइम ब्रांच की टीम हरकत में आई और अजय जेलदार की पत्नी को गिरफ्तार किया।
By Edited By: Shyamji TiwariUpdated: Fri, 21 Jul 2023 07:41 PM (IST)
विनय त्रिवेदी, गुरुग्राम। कुख्यात गैंगस्टर पतियों के जेल जाने के बाद उनका गिरोह संभाल रहीं पत्नियां अब गुरुग्राम पुलिस के रडार पर हैं। बीते दिनों गैंगस्टर अमित डागर की पत्नी ट्विंकल को रंगदारी समेत अन्य मामलों में गुरुग्राम पुलिस ने गिरफ्तार किया। इससे पहले पटौदी पुलिस ने गैंगस्टर अजय जेलदार की पत्नी प्रीती को भी रंगदारी मांगने के ही मामले में गिरफ्तार कर जेल भेजा था।
अजय जेलदार की पत्नी ने मांगी 50 लाख की रंगदारी
वहीं, अब अन्य गैंगस्टरों की पत्नियों की गतिविधियों पर पुलिस लगातार नजर रख रही है। सूत्रों के अनुसार, हत्या के मामले में जेल में बंद गांव खोड़ निवासी अजय जेलदार के नाम का भय दिखाकर उसकी पत्नी प्रीती व्यापारियों व टोल प्लाजा के ठेकेदारों से रंगदारी वसूल कर रही थी। उसने पटौदी के एक व्यापारी को फोन पर जान से मारने की धमकी देकर 50 लाख की रंगदारी मांगी थी।
हथियार बरामद होने पर महिला गिरफ्तार
पटौदी थाने में मामला दर्ज होने के बाद फरुखनगर क्राइम ब्रांच की टीम हरकत में आई और अजय जेलदार की पत्नी को गिरफ्तार किया। इससे पहले 19 अप्रैल को भी इसके पास अवैध हथियार बरामद होने पर आरोपित महिला को गिरफ्तार करके जेल भेजा गया था, लेकिन 15 जून को कोर्ट से जमानत मिलने पर जेल से बाहर आने के बाद वह फिर से अपने पति का भय दिखाकर लोगों से अवैध वसूली करने में लिप्त हो गई थी।पति का भय दिखाकर रंगदारी वसूल रही पत्नियां
पांच दिन बाद ही गुरुग्राम पुलिस ने एक बार फिर महिला को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। वहीं, जेल में बंद गैंगस्टर कौशल तथा अमित डागर के नाम का भय दिखाकर अमित डागर की पत्नी ट्वींकल अपने साथियों के साथ मिलकर खांडसा मंडी में सब्जी विक्रेताओं से रंगदारी वसूल रही थी। इसकी शिकायत शिवाजी नगर थाने में दर्ज होने के बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 14 जुलाई को लेडी डान को गिरफ्तार कर लिया।
गैंगस्टरों के जेल जाने पर पत्नियां संभाल रही गिरोह
अवैध वसूली के इस मामले में एनआईए के वांछित व एक लाख के इनामी कौशल गिरोह के बदमाश संदीप उर्फ बंदर को भी 23 जून को गिरफ्तार किया था। वहीं, गुरुग्राम पुलिस अब अन्य गैंगस्टरों की पत्नियों की गतिविधियों पर भी नजर रख रही है। देखा जा रहा है किस अपराधी की पत्नी उसके जेल जाने के बाद गिरोह का संचालन कर रही है।गुरुग्राम समेत दक्षिण हरियाणा में आतंक का पर्याय बने कुख्यात गैंगस्टर कौशल और सूबे गुर्जर के खिलाफ गुरुग्राम पुलिस कार्रवाई करते हुए उनका घर तक गिरा चुकी है। दोनों फिलहाल जेल में बंद हैं। सूबे गुर्जर राजस्थान की अलवर जेल में और कौशल भोंडसी जेल में बंद है।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।गुरुग्राम पुलिस अपराधियों की गतिविधियों पर नजर रख रही है। इधर देखा गया है कि गैंगस्टर पतियों के जेल जाने के बाद उनकी पत्नियां रंगदारी समेत अन्य आपराधिक मामलों में संलिप्त थीं, इन्हें भी गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है। अन्य कई अपराधियों की पत्नियां भी पुलिस के रडार पर हैं। जल्द ही उनके खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी। -कला रामचंद्रन, पुलिस आयुक्त, गुरुग्राम