Gurugram: अहीर रेजिमेंट की मांग को लेकर दिल्ली-जयपुर हाईवे पर चक्काजाम, पुलिस की सख्ती से भागे प्रदर्शनकारी
Gurugram सेना में अहीर रेजिमेंट की मांग को लेकर दिल्ली-जयुपर हाईवे को जाम करने वाले अहीर मोर्चे के पदाधिकारियों को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। इसके बाद पुलिस कर्मी पदाधिकारियों को पुलिस के वाहनों में बैठाने लगे तो प्रदर्शनकारियों ने पथराव कर दिया। (फोटो जागरण)
By Jagran NewsEdited By: Abhi MalviyaUpdated: Fri, 18 Nov 2022 12:47 PM (IST)
गुरुग्राम, जागरण संवाददाता। सेना में अहीर रेजिमेंट की मांग को लेकर दिल्ली-जयुपर हाईवे को जाम करने वाले अहीर मोर्चे के पदाधिकारियों को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। इसके बाद पुलिस कर्मी पदाधिकारियों को पुलिस के वाहनों में बैठाने लगे तो प्रदर्शनकारियों ने पथराव कर दिया। इस घटना को लेकर दो पुलिस कर्मी घायल हुए। जवाब में पुलिस ने बल प्रयोग किया तो प्रदर्शन में शामिल युवा हाईवे छोड़ गांव नरसिंहपुर की गलियों में घुस वहां से पत्थर चला रहे हैं।
पुलिस ने बुलाई दो और बटालियन
स्थिति को काबू में लाने के लिए फिलहाल काफी संख्या में पुलिस कर्मी हाईवे पर तैनात है। हाईवे खाली करवाने के लिए पुलिस ने लोगों को गिरफ्तार करने के बाद बसों में बैठाया। हालात को देख पुलिस ने दो और बटालियन भी धरनास्थल पर बुलाई हैं। बता दें कि सेना में अहीर रेजिमेंट की मांग को लेकर टोल के पास चार माह से धरना चल रहा है। पिछले माह भी हाईवे जाम करने का प्रयास किया गया था, जिसमें कुछ देर के लिए प्रदर्शनकारी सफल भी हुए थे। लेकिन इस बार प्रशासन ने तैयारी पहले से ही कर रखी थी।
कलाकारों से की गई थी प्रदर्शन में जुड़ने की अपील
संयुक्त अहीर रेजिमेंट मोर्चा की तरफ से धरनास्थल पर पहुंचने के लिए युवाओं से अपील भी की गई थी। इस प्रदर्शन को सफल बनाने के लिए समाज के कलाकारों से भी समर्थन मांगा गया था। मोर्चा की तरफ से कहा गया है कि जब तक सेना में अहीर रेजिमेंट नहीं बन जाता तब तक यह धरना जारी रहेगा, लेकिन शुक्रवार को पुलिस द्वारा किए गए बल प्रयोग से ऐसा होने की कम संभावना है। मोर्चे की ओर से यह भी कहा गया था कि अगर उनकी मांगे नहीं मानी गई तो और बढ़े स्तर प्रदर्शन का आयोजन होगा।यह भी पढ़ें- Gurugram: दिल्ली-जयपुर हाईवे पर कल मिल सकता है जाम, धरने पर बैठेगा अहीर समाज; इन मार्गों को करें प्रयोग
यह भी पढ़ें- Rewari News: दिल्ली-जयपुर हाईवे पर पिकअप गाड़ी से टकराई कार, दिल्ली के 4 दोस्तों की मौत, नोएडा में करते थे काम
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।