अगले 72 घंटे में राजीव चौक और सदर बाजार में गरजेगा बुलडोजर! GMDA अतिक्रमण हटाने के लिए चलाएगी अभियान
Bulldozer Action in Gurugram गुरुग्राम स्थित राजीव चौक और सदर बाजार को गुरुग्राम महानगर विकास प्राधिकरण यानी जीएमडीए की एन्फोर्समेंट टीम अतिक्रमण से मुक्त करने के लिए अभियान चलाने वाली है। इससे पहले अधिकारी ने कब्जा करने वालों को चेतावनी दी है। जिसमें कहा गया कि 72 घंटे के अंदर जगह को खाली नहीं किया गया तो फिर एक्शन होगा।
जागरण संवाददाता, गुरुग्राम। Bulldozer Action: गुरुग्राम महानगर विकास प्राधिकरण (जीएमडीए) की एन्फोर्समेंट टीम राजीव चौक और सदर बाजार में अतिक्रमण हटाने के लिए अभियान चलाएगी। अभियान से पहले जीएमडीए के डीटीपी आरएस बाठ और टीम ने दोनों स्थानों पर अतिक्रमणकारियों को अतिक्रमण हटाने के लिए चेतावनी दी।
अगर 72 घंटे के अंदर जगह को खाली नहीं किया गया तो अतिक्रमण करने वालों के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी। जीएमडीए की एन्फोर्समेंट टीम ने एनएचएआइ और पुलिस विभाग के अधिकारियों के साथ राजीव चौक का दौरा किया।
यातायात की आवाजाही भी हो रही बाधित
तोड़फोड़ अभियान में पहले हटाई गई झुग्गियों को दोबारा बनाकर फ्लाइओवर के नीचे, मेडिसिटी रोड के साथ और पैदल यात्री अंडरपास के पास के क्षेत्र में अतिक्रमण कर लिया था। इससे यातायात की आवाजाही भी बाधित हो रही है। स्थानीय लोगों की शिकायत के बाद प्रशासन एक्शन के मोड में नजर आ रहा है।
अतिक्रमण करने वालों को अतिक्रमण हटाने के लिए समझाते डीटीपी आरएस बाठ। सौजन्य : जीएमडीए
'सड़क किनारे रहने वाले लोग तुरंत हटा लें अपना सामान'
इसके अलावा गुरुग्राम नगर निगम की हाल ही में हुई बैठक में सदर बाजार में अतिक्रमण का मामला उठाया गया था और इसके बाद की कार्रवाई के रूप में डीटीपी आरएस बाठ ने अपनी टीम और निगम की टीम के साथ सदर बाजार का दौरा किया।
यह भी घोषणा की गई कि रेहड़ी मालिक, फेरीवाले और सड़क किनारे रहने वाले लोग तुरंत अपना सामान हटा लें और क्षेत्र पर अतिक्रमण न करें।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।