Move to Jagran APP

राज्यसभा क्रॉस वोटिंग मामला: जांच के लिए गुरुग्राम पहुंची हिमाचल पुलिस, नहीं मिला सहयोग; खाली हाथ लौटी

Rajya Sabha Cross Voting Case हिमाचल प्रदेश में फरवरी में हुए राज्यसभा चुनाव में क्रॉस वोटिंग केस की जांच हरियाणा तक आ गई है। प्रदेश की पुलिस गुरुग्राम जांच के लिए पहुंची थी। यहां पर उसने सेक्टर 102 शोभा सोसायटी स्थित एयरलाइंस कंपनी में तलाशी अभियान चलाया लेकिन गुरुगाम पुलिस से उसे जांच में सहयोग नहीं मिला। जिसके बाद वह वापस लौट गई।

By Jagran News Edited By: Monu Kumar Jha Updated: Tue, 30 Jul 2024 10:31 PM (IST)
Hero Image
Gurugram News: राज्यसभा क्रॉस वोटिंग केस को लेकर गुरुग्राम पहुंची हिमाचल पुलिस। फाइल फोटो
जागरण संवाददाता, गुरुग्राम। (Rajya Sabha Cross Voting Case Hindi) हिमाचल प्रदेश में फरवरी में हुए राज्यसभा चुनाव में क्रॉस वोटिंग के मामले में शिमला के बालूगंज थाने में दर्ज करप्शन एक्ट के केस की जांच के लिए हिमाचल पुलिस गुरुग्राम पहुंची। गुरुग्राम पुलिस के अनुसार टीम सर्च वारंट लेकर आई थी।

राजेंद्रा पार्क थाना पुलिस के सहयोग से टीम ने सेक्टर 102 स्थित हेलीकॉप्टर उपलब्ध कराने वाली कंपनी में तलाशी अभियान चलाया। वहीं, हिमाचल पुलिस सूत्रों के अनुसार गुरुग्राम पुलिस की सहायता न मिलने पर उनकी टीम बिना जांच के लौट गई। इस मामले में गुरुग्राम पुलिस के अधिकारी आधिकारिक रूप से कुछ भी बोलने को तैयार नहीं हैं।

बताया जाता है कि फरवरी में हिमाचल में राज्यसभा चुनाव हुए थे। कांग्रेस के 40, भाजपा के 25 और तीन निर्दलीय विधायकों ने वोटिंग की थी। इसमें भाजपा और कांग्रेस को 34-34 वोट मिले थे। कांग्रेस छह विधायकों ने क्रास वोटिंग की थी। तीन निर्दलियों ने भी भाजपा के पक्ष में मतदान किया।

सूत्रों के अनुसार इस चुनाव के दौरान कांग्रेस के छह और तीनों निर्दलीय विधायकों को निजी हेलीकॉप्टर से देहरादून, रिषिकेश या अन्य जगहों पर ले जाया गया। हेलीकाप्टर उपलब्ध कराने वाली कंपनी का ऑफिस गुरुग्राम के राजेंद्रा पार्क थाना क्षेत्र के सेक्टर 102 स्थित शोभा सोसायटी में है।

क्रॉस वोटिंग को लेकर शिमला के बालूगंज थाने में कांग्रेस की तरफ से करप्शन का केस दर्ज कराया गया था। इस केस की जांच के लिए कमेटी बनाई गई। यह कमेटी सोमवार सुबह कंपनी के ऑफिस में जांच के लिए गुरुग्राम पहुंची थी।

सर्च वारंट लेकर आई थी टीम

गुरुग्राम पुलिस (Gurugram Police) के अनुसार पुलिस जांच कमेटी ने सोमवार सुबह 11 बजे राजेंद्रा पार्क थाना क्षेत्र में आमद दर्ज कराई और कंपनी के खिलाफ सर्च वारंट दिखाया। इस पर राजेंद्रा पार्क पुलिस के कुछ कर्मचारी उनके साथ शोभा सोसायटी स्थित कंपनी के ऑफिस पहुंचे। यहां टीम ने काफी देर तक तलाशी अभियान चलाया और फिर वापस थाने आ गई। देर रात 11 बजे तक थाने में बैठकर ही काम किया और फिर हिमाचल लौट गई।

सूत्रों का कहना-दिनभर थाने में बिठाए रखा गया

हिमाचल पुलिस (Himachal Police) सूत्रों के अनुसार राजेंद्रा पार्क थाने में जब कमेटी ने आमद दर्ज कराई और जांच में सहयोग के लिए कहा तो पुलिस ने कोई सहयोग नहीं किया। यह भी बताया जाता है कि दिनभर थाने में रहने के बाद देर रात टीम वापस हिमाचल लौट गई।

यह भी पढ़ें: Gurugram Crime: बाइक सवारों ने छीना मोबाइल फोन, छीनाझपटी में ऑटो से गिरी युवती; पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।