सरदार पटेल जयंती पर गुरुग्राम में रन फॉर यूनिटी, 10 हजार से अधिक धावक दौड़े; केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल भी रहे मौजूद
सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती पर गुरुग्राम के लेजर वैली ग्राउंड में आयोजित रन फॉर यूनिटी में 10 हजार से अधिक धावकों ने भाग लिया। केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल ने अपने संबोधन में कहा कि सरदार पटेल ने भारत के राजनीतिक एकीकरण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। उन्होंने कहा कि आजादी के बाद जम्मू-कश्मीर में लागू धारा 370 को हटाकर देश को पुनः एकता की डोर में पिरोया गया।
जागरण संवाददाता, गुरुग्राम। Rashtriya Ekta Diwas: लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की जयन्ती पर सेक्टर 29 स्थित लेजऱ वैली ग्राउंड में आज राष्ट्रीय एकता को सुदृढ़ रखने के उद्देश्य से रन फॉर यूनिटी का आयोजन किया गया। दीपावली पर अवकाश होने के बावजूद युवा जोश व उत्साह से लबरेज दिखे इस महत्वपूर्ण आयोजन में केंद्रीय विद्युत, आवासन एवं शहरी कार्य मंत्री मनोहर लाल मुख्यातिथि थे।
कार्यक्रम में हरियाणा के उद्योग एवं वाणिज्य मंत्री राव नरबीर सिंह व गुरूग्राम के विधायक मुकेश शर्मा भी मौजूद रहे। रन फॉर यूनिटी (Run For Unity) का आयोजन सेक्टर 29 स्थित लेजर वैली ग्राउंड में प्रातः 7 बजे किया गया था। जिसमे करीब 10 हजार से अधिक धावकों ने राष्ट्रीय एकता की शपथ लेकर 5 व 10 किलोमीटर की रेस में भाग लिया व राष्ट्र के प्रति अपनी प्रतिबद्धता दोहराई।
मुख्यातिथि मनोहर लाल ने मैराथन में शामिल धावकों को संबोधित करते हुए कहा कि भारत सरकार द्वारा वर्ष 2014 में शुरू किया गया अभियान, सरदार वल्लभभाई पटेल के योगदान से स्वतंत्र भारत के राजनीतिक एकीकरण में और भारत की एकता एवं अखंडता को मजबूत करने में उनकी महत्वपूर्ण भूमिका की याद दिलाता है।
यह दिवस विविधता में एकता के महत्त्व को रेखांकित करने के साथ-साथ भारतीय समाज के विविध पहलुओं, जैसे धर्मों, भाषाओं, संस्कृतियों और परंपराओं को दर्शाता है और उनकी सराहना करता है। उन्होंने कहा कि अंग्रेजों की कुटिल चाल के बावजूद वह सरदार पटेल की महानतम देन थी कि 562 छोटी-बड़ी रियासतों का भारतीय संघ में विलीनीकरण करके भारतीय एकता का निर्माण किया।
उन्होंने कहा कि राष्ट्रवाद की भावना से ओतप्रोत एक संयुक्त देश की स्थापना के लिए सरदार पटेल ने जो काम किया था उसे कभी नहीं भुलाया जा सकता है। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि आजादी के बाद भारतीय जनमानस में जम्मू कश्मीर में लागू धारा 370 को लेकर जो टीस थी। उसे भी सरदार पटेल की विचारधारा को समर्पित प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी व केंद्रीय गृहमंत्री शअमित शाह ने हटाकर देश को पुनः एकता की डोर में पिरोया है।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।