Gurugram Crime: जिम से बाहर निकल रहे बाउसंर को मारी गई थीं छह गोलियां, सीसीटीवी फुटेज आया सामने
छह राउंड फायरिंग के बाद दोनों आरोपित हवाई फायरिंग करते हुए वापस सड़क की तरफ भाग जाते हैं। सीसीटीवी फुटेज के माध्यम से थाना पुलिस आरोपितों की पहचान में जुट गई है। लाल-पीली टी-शर्ट जोमैटो और ब्लिंकिट की बताई जा रही है। अंदेशा है कि पुलिस को गुमराह करने के लिए आरोपितों ने कंपनियों की टी-शर्ट पहनकर वारदात को अंजाम दिया।
जागरण संवाददाता, गुरुग्राम। सेक्टर 65 थाना क्षेत्र के उल्लावास में शुक्रवार रात नौ बजे जिम से बाहर निकलकर घर जा रहे युवक पर बाइक सवार दो युवकों ने ताबड़तोड़ गोलियां बरसाई थीं। युवक को छह गोलियां मारी गईं। इनमें चार गोलियां सीने और पेट में लगी। दो गोलियां हाथ से रगड़ खाकर निकलीं। शनिवार को युवक का मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम किया गया। युवक की पहचान कादरपुर निवासी अनुज दायमा के रूप में की गई थी। वह पेशे से बाउंसर था।
पिता ने थाने में दर्ज कराई शिकायत में कहा कि उनका बेटा अनुज जिम से वापस घर जा रहा था। इसी दौरान दो लोगों ने बेरहमी से हत्या कर दी। हत्या का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है। इसमें दिख रहा है कि कैसे काफी दूर से अनुज दौड़ता हुआ आता है और सड़क किनारे खड़ी कार से टकराकर गिर पड़ता है। भागने के दौरान पीछे से लाल-पीली टी-शर्ट में आए दो युवक पिस्तौल से ताबड़तोड़ फायरिंग करते दिख रहे हैं।
पुलिस को गुमराह करने की कोशिश
छह राउंड फायरिंग के बाद दोनों आरोपित हवाई फायरिंग करते हुए वापस सड़क की तरफ भाग जाते हैं। सीसीटीवी फुटेज के माध्यम से थाना पुलिस आरोपितों की पहचान में जुट गई है। लाल-पीली टी-शर्ट जोमैटो और ब्लिंकिट की बताई जा रही है। अंदेशा है कि पुलिस को गुमराह करने के लिए आरोपितों ने कंपनियों की टी-शर्ट पहनकर वारदात को अंजाम दिया।आरोपितों को पकड़ने के लिए दो टीमें गठित
शनिवार को युवक के पोस्टमार्टम और केस दर्ज होने के बाद आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए सेक्टर-65 थाना और क्राइम ब्रांच की विभिन्न टीमें गठित की गई हैं। टीमें घटनास्थल का सीसीटीवी फुटेज देखकर आरोपितों की पहचान करने में जुटी हुई हैं।
बताया जाता है कि अनुज का पूर्व में आपराधिक रिकार्ड रहा है। उस पर थाने में उगाही और मारपीट के तीन मामले दर्ज हैं। पुराने मामलों को भी देखते हुए गुरुग्राम पुलिस आरोपितों की पहचान करने में जुटी हुई है। थाना प्रभारी इंस्पेक्टर संतोष कुमार का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है। जल्द ही आरोपितों को गिरफ्तार किया जाएगा।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।