Move to Jagran APP

Gurugram News: शादी से मना करने पर युवती ने दी जान, आरोपित की तलाश में लगाई गई दो टीमें

खेड़कीदौला थाना प्रभारी राजेंद्र सिंह का कहना है कि युवक दो-तीन दिन से गायब है। सुसाइड नोट के मुताबिक शादी की बात को लेकर दोनों के बीच कुछ विवाद हुआ था। पूरी सच्चाई युवक की गिरफ्तारी से सामने आएगी।

By Aditya RajEdited By: Abhishek TiwariUpdated: Mon, 19 Dec 2022 11:49 AM (IST)
Hero Image
Gurugram News: शादी से मना करने पर युवती ने दी जान
गुरुग्राम, जागरण संवाददाता। आइएमटी मानेसर चौक के नजदीक एचपी एंटरप्राइजेज नाम से कोरियर कंपनी की संचालिका 27 वर्षीय अनीता की मौत मामले की जांच खेड़कीदौला थाना पुलिस ने तेज कर दी है।

आरोपित मंजीत की तलाश में दो टीमें लगाई गई हैं। उसकी गिरफ्तारी से साफ होगा कि मौत की असली वजह क्या है। वैसे सुसाइड नोट के मुताबिक मंजीत ने शादी करने से मना कर दिया, इससे आहत होकर मूल रूप से उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ जिले में गांव चंडाैस की रहने वाली अनीता ने शनिवार को अपने कमरे में आत्महत्या कर ली।

मूल रूप से रेवाड़ी का रहने वाला मंजीत मानेसर इलाके में ही संचालित एक निजी कंपनी में काम करता है। दोनों एक दूसरे को पिछले दो साल से जानते थे। कुछ दिन पहले से दोनों सेक्टर-83 की वाटिका सोसायटी में लिव-इन-रिलेशनशिप में रह रहे थे।

खेड़कीदौला थाना प्रभारी राजेंद्र सिंह का कहना है कि युवक दो-तीन दिन से गायब है। सुसाइड नोट के मुताबिक शादी की बात को लेकर दोनों के बीच कुछ विवाद हुआ था। पूरी सच्चाई युवक की गिरफ्तारी से सामने आएगी।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।