Gurugram Water Supply: गुरुग्राम के लोगों के लिए गुड न्यूज, 25 सेक्टरों में 24 घंटे होगी पेयजल आपूर्ति
Gurugram Water Supply गुरुग्राम वासियों को जल्द घरों में 24 पीने का पानी मिलेगा। पहले चरण में 25 सेक्टरों में 24 घंटे पानी की आपूर्ति होगी। इसके लिए 563 करोड़ रुपये की डीपीआर तैयार हो गई है। पहले चरण में पुराने गुरुग्राम के सेक्टरों को इसका लाभ मिलेगा। इस प्रोजेक्ट के 2025 में शुरू होने की उम्मीद है। अटल मिशन (अमृत) के तहत नगर निगम को बजट मिलेगा।
संदीप रतन, गुरुग्राम। साइबर सिटी के 25 सेक्टरों में 24 घंटे पेयजल आपूर्ति होगी। इसके लिए पिछले दाे साल से चल रही तैयारी में अब 563 करोड़ रुपये की डिटेल प्रोजेक्ट रिपोर्ट (डीपीआर) तैयार हो गई है।
डीपीआर को स्वीकृति के लिए शहरी स्थानीय निकाय विभाग मुख्यालय को इस महीने के अंत तक भेज दिया जाएगा। पहले चरण में पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर पुराने गुरुग्राम के सेक्टरों को इस योजना का लाभ मिलेगा। वर्ष 2025 यानी अगले साल इस प्रोजेक्ट के शुरू होने की उम्मीद है।
अमृत योजना के तहत नगर निगम को मिलेगा बजट
खास बात यह है कि प्रोजेक्ट के लिए कायाकल्प और शहरी परिवर्तन के लिये अटल मिशन (अमृत) के तहत नगर निगम को बजट दिया जाएगा। शुरुआत में सिर्फ सात रिहायशी क्षेत्रों में 24 घंटे और सातों दिन पेयजल आपूर्ति देने की योजना थी, लेकिन अब डीपीआर में बदलाव कर इसके पहले चरण में 25 सेक्टरों को शामिल किया गया है।इन सेक्टरों को मिलेगा 24 घंटे पानी
निगम द्वारा तैयार की गई डीपीआर के अनुसार सेक्टर तीन ए, चार, पांच, छह, सात, नौ, नौ ए, नौ बी, दस, दस ए, 11 ए, 12, 12 ए, 13, 14, 15, 16, 17, 30, 31, 32, 33, 34, 35 और सेक्टर 36 को पहले चरण में 24 घंटे पेयजल आपूर्ति दी जाएगी। योजना के दूसरे चरण में 28 सेक्टर शामिल होंगे। इन सेक्टरों का योजना के तहत कुल 86.65 वर्ग किलोमीटर क्षेत्र कवर होगा।लीकेज होगी बंद, नया नेटवर्क बिछेगा
24 घंटे पेयजल आपूर्ति के लिए नगर निगम को अपना पेयजल आपूर्ति नेटवर्क हाइटेक बनाना होगा। लगभग 30 से 35 साल पहले बिछाई गई पुरानी पानी की लाइनों को बदलकर नई लाइनें बिछाई जाएंगी ताकि लाइनों की लीकेज से होने वाली पानी की बर्बादी को रोका जा सके। शहर में घरों तक पेयजल आपूर्ति नगर निगम और बूस्टिंग स्टेशनों तक आपूर्ति जीएमडीए करता है।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।सभी कनेक्शनाें पर लगेंगे मीटर
शहर में पानी के कनेक्शनों पर मीटर लगाए जाएंगे ताकि पानी की बर्बादी को रोका जा सके। फिलहाल ज्यादातर कनेक्शनों पर मीटर नहीं लगे हैं और निगम अपने उपभोक्ताओं से पानी के बिलों की रिकवरी नहीं कर पा रहा है। जीएमडीए ने पिछले दिनों नगर निगम को 117 करोड़ रुपये का पानी का बिल भेजा था।फिलहाल यह है स्थिति
- नहरी पेयजल आपूर्ति : 570 एमएलडी
- बसई और चंदू बुढ़ेड़ा वाटर ट्रीटमेंट प्लांट की क्षमता : 570 एमएलडी
- शहर में पानी की मांग : 550 एमएलडी
- मई-जून में पानी मांग पहुंच जाती है : 660 एमएलडी से ऊपर
- शहर की आबादी : लगभग 30 लाख
- नगर निगम क्षेत्र में कुल पेयजल कनेक्शन : 2.10 लाख